GT vs CSK: चेले के सामने गुरु चित, गायकवाड़ के 92 रन गए बेकार, गुजरात ने चेन्नई को पहले मुकाबले में दी 5 विकेट से मात

GT vs CSK:  चेले के सामने गुरु चित, गायकवाड़ के 92 रन गए बेकार, गुजरात ने चेन्नई को पहले मुकाबले में दी 5 विकेट से मात

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का पहला मुकाबला हर मायने में बेहद रोमांचक रहा. रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी, फैंस से खचाखच भरा नरेंद्र मोदी स्टेडियम और चेले के सामने गुरु. साल 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में मात दे दी है. धोनी की सेना ने धांसू बल्लेबाजी की और गुजरात के सामने 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन का लक्ष्य रखा था. लेकिन गुजरात टाइटंस ने 4 गेंद शेष रहते ही मुकाबला जीत लिया. गुजरात ने 5 विकेट से इस मुकाबले पर कब्जा किया. गुजरात की तरफ से मैच के हीरो शुभमन गिल रहे. इस बल्लेबाज ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दी और 36 गेंद पर 63 रन ठोके. अपनी पारी में गिल ने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. लेकिन अंत में असली कमाल राहुल तेवतिया और राशिद खान ने किया. दोनों ने मिलकर छक्के- चौकों से चेन्नई की मुंह से जीत छीन ली.

 

गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी की बात करें तो टीम को ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने धांसू शुरुआत दी. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 37 रन जड़े लेकिन साहा 16 गेंद पर 25 रन बनाकर चलते बने. उन्होंने 2 चौके और 6 छक्के लगाए. उनका विकेट हंगरगेकर ने लिया जबकि कैच दुबे ने पकड़ा. इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में केन विलियमसन को साई सुदर्शन ने रिप्लेस किया और इस बल्लेबाज ने शुभमन गिल का भरपूर साथ दिया. तुषार देशपांडे के बाद सुदर्शन दूसरे इम्पैक्ट प्लेयर बने. दूसरे छोर से गिल का धमाका जारी रहा. गिल ने कई बेहतरीन शॉट्स खेले.

 

 

 

गिल की तूफानी बल्लेबाजी पड़ी चेन्नई पर भारी


अच्छी लय में दिख रहे साई सुदर्शन 17 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद क्रीज पर कप्तान हार्दिक पंड्या आए. लेकिन तभी गिल ने अपना अर्धशतक पूरा किया. कप्तान पंड्या कुछ खास नहीं कर पाए और उन्हें हार्दिक पंड्या ने क्लीन बोल्ड कर दिया. हालांकि तब तक गिल की बदौलत टीम ने 13वें ओर में 111 रन बना लिए थे. लेकिन 15वें ओवर में धांसू बल्लेबाजी कर रहे गिल भी आउट हो गए. चेन्नई को देशपांडे ने ये बड़ी सफलता दिलाई. गिल ने 36 गेंद पर 63 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 3 छक्के और 6 चौके लगाए और 175 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. अंत में विजय शंकर और राहुल तेवतिया ने टीम की पारी को संभाला. अंतिम 20 गेंदों पर गुजरात को 32 रन चाहिए थे.

 

डेब्यू में हंगरगेकर ने लिए 3 विकेट


तेवतिया और शंकर इसके बाद रन गति को तेज नहीं कर पाए और दोनों बेहद धीमा खेल रहे थे. लेकिन तभी 18वें ओवर में हंगरगेकर की गेंद पर शंकर ने छक्का जड़ थोड़ा दबाव कम किया. अंतिम 14 गेंद पर टीम को 23 रन बनाने थे. लेकिन तभी हंगरगेकर ने सेट बल्लेबाज शंकर का विकेट लेकर टीम को बड़ी सफलता दिलाई. 156 के कुल स्कोर पर टीम को पांचवा झटका लगा. शंकर 21 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुए और उनका कैच सैंटनर ने पकड़ा. इस तरह हंगरगेकर ने डेब्यू मुकाबले में 3 विकेट लिए. लेकिन अगले बल्लेबाज यानी की राशिद खान ने क्रीज पर उतरकर दीपक चाहर की गेंद पर छक्का जड़ गुजरात की उम्मीदें जगा दीं. राशिद ने 2 गेंद पर 10 रन बटोर पूरा मैच पलट दिया. अंत में गुजरात को 6 गेंद पर 8 रन बनाने थे लेकिन तभी तेवतिया ने देशपांडे की गेंद पर 6 रन ठोक गुजरात की झोली में जीत डाल दी. 5 गेंद पर गुजरात को 1 रन बनाने थे और टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल कर ली. गुजरात ने 19.1 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली. तेवतिया ने 14 गेंद पर 15 और और राशिद ने 3 गेंद पर 10 रन ठोके.

 

178 तक पहुंच गई चेन्नई

 

सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक से चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले मैच में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ सात विकेट पर 178 रन बनाए थे. गायकवाड़ ने 50 गेंद में नौ छक्कों और चार चौकों से 92 रन की पारी खेली लेकिन उनके अलावा सिर्फ मोईन अली (23) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए. गुजरात की ओर से लेग स्पिनर राशिद खान ने 26, मोहम्मद शमी ने 29 जबकि अल्जारी जोसेफ ने 33 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए. गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और मोहम्मद शमी ने तीसरे ओवर में ही डेवोन कॉनवे (01) को बोल्ड कर दिया.

 

गायकवाड़ ने छुड़ाए गुजरात के गेंदबाजों के पसीने


गायकवाड़ शुरुआत से ही अच्छी लय में दिखे. उन्होंने पंड्या पर दो चौके जड़ने के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश लिटल का स्वागत लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ किया. मोईन अली ने भी शमी के ओवर में दो चौके और एक छक्का मारा. मोईन (23) ने राशिद खान पर चौके के साथ छठे ओवर में टीम का स्कोर 50 रन तक पहुंचाया लेकिन अगली गेंद पर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को कैच दे बैठे. राशिद ने अगले ओवर में बेन स्टोक्स (07) को भी साहा के हाथों कैच कराके सुपरकिंग्स का स्कोर तीन विकेट पर 70 रन किया.

 

चेन्नई के लिए सबसे तेज अर्धशतक ठोकने वाले 11वें बल्लेबाज


गायकवाड़ ने पंड्या पर लगातार दो छक्के जड़े और फिर अल्जारी जोसेफ पर तीन छक्कों के साथ सिर्फ 23 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. गायकवाड़ ने लिटल पर छक्के के साथ 11वें ओवर में टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया. अंबाती रायुडू (12) ने यश दयाल की गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया लेकिन लिटल ने उन्हें बोल्ड करके अपना पहला आईपीएल विकेट हासिल किया. शिवम दुबे बिलकुल भी लय में नजर नहीं आए और उनकी धीमी बल्लेबाजी का खामियाना टीम ने गायकवाड़ का विकेट गंवाकर उठाया जो जोसेफ की फुलटॉस पर शुभमन गिल को कैच दे बैठे. उन्होंने 50 गेंद की अपनी पारी में नौ छक्के और चार चौके मारे.

 

धोनी भी दिखें रंग में


रविंद्र जडेजा (01) भी इसी ओवर में बाउंड्री पर विजय शंकर को कैच दे बैठे. दुबे (19) ने शमी पर छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद को हवा में लहराकर राशिद को कैच दे बैठे. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (सात गेंद में नाबाद 14) ने अंतिम ओवर में लिटल की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारकर स्कोर 178 रन तक पहुंचाया.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: सिर्फ 7 मैच खेलने वाला खिलाड़ी बना IPL का पहला इम्पैक्ट प्लेयर, अंबाती रायडू को किया रिप्लेस

IPL 2023: ट्रेनिंग के दौरान दिखी जोफ्रा आर्चर की धारदार गेंदबाजी, पूरी तरह बैकफुट पर चले गए रोहित शर्मा और इशान, VIDEO