IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के इन तीन खिलाड़ियों ने धोनी के लिए बहाया है खून, 2 बार मिली जीत और एक बार टाइटल से चूके

चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दूसरी सबसे सफल टीम है. मुंबई इंडियंस के बाद चेन्नई ने 4 बार आईपीएल खिताब पर कब्जा किया है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम का हर खिलाड़ी कमाल दिखाता है. धोनी आईपीएल के इकलौते ऐसे कप्तान हैं जो अपनी टीम में सीनियर खिलाड़ी और युवा खिलाड़ियों का कॉम्बिनेशन खिलाते हैं. धोनी की टीम को सबसे उम्रदराज वाली टीम भी कहा जाता है. लेकिन इसके बावजूद चेन्नई की टीम हर बार कुछ अलग करती है. लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ है जब चेन्नई की तरफ से खेलते हुए खिलाड़ियों ने धोनी के लिए खून बहाया है. हम आपके लिए उन तीन खिलाड़ियों की सूची लेकर आए हैं जिनका मैच के दौरान खून निकला लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मैदान नहीं छोड़ा. इसमें दो बार तो टीम को जीत मिली लेकिन एक बार फिर टीम टाइटल जीतने से चूक गई.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दूसरी सबसे सफल टीम है. मुंबई इंडियंस के बाद चेन्नई ने 4 बार आईपीएल खिताब पर कब्जा किया है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम का हर खिलाड़ी कमाल दिखाता है. धोनी आईपीएल के इकलौते ऐसे कप्तान हैं जो अपनी टीम में सीनियर खिलाड़ी और युवा खिलाड़ियों का कॉम्बिनेशन खिलाते हैं. धोनी की टीम को सबसे उम्रदराज वाली टीम भी कहा जाता है. लेकिन इसके बावजूद चेन्नई की टीम हर बार कुछ अलग करती है. लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ है जब चेन्नई की तरफ से खेलते हुए खिलाड़ियों ने धोनी के लिए खून बहाया है. हम आपके लिए उन तीन खिलाड़ियों की सूची लेकर आए हैं जिनका मैच के दौरान खून निकला लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मैदान नहीं छोड़ा. इसमें दो बार तो टीम को जीत मिली लेकिन एक बार फिर टीम टाइटल जीतने से चूक गई.

 

शेन वॉटसन


साल 2019 का आईपीएल फाइनल मुकाबला चल रहा था. फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने मुंबई इंडियंस की टीम थी. चेन्नई की टीम 150 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. शेन वॉटसन 37 रन पर खेल रहे थे और तभी मलिंगा के फाइनल ओवर में एक एक्स्ट्रा सिंगल लेने के चक्कर में वो अपना घुटना चोटिल कर बैठे. इसके बाद उनके घुटने से लगातार खून बहता रहा लेकिन वो मैदान से बाहर नहीं गए. इस बल्लेबाज ने 59 गेंद पर 80 ठोके लेकिन अंत में टीम 1 रन से फाइनल हार गई थी. वॉटसन की ये फोटो खूब वायरल हुई थी.

 

फाफ डुप्लेसी


साल 2021 आईपीएल का 38वां मुकाबला. चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से था. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 171 रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स बल्लेबाजी के लिए आई और फाफ डुप्लेसी का बायां घुटना चोटिल हो गया. ऐसे में उनके घुटने से खून बहने लगा लेकिन इसके बावजूद वो भी मैदान से नहीं हटे और ओपनिंग करते. ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर इस बल्लेबाज ने पहले विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की. लेकिन जैसे ही डुप्लेसी अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे वो प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हो गए. हालांकि अंत में चेन्नई को 2 विकेट से जीत मिल गई. मैच के बाद डुप्लेसी की हर किसी ने तारीफ की.

 

मिचेल सैंटनर


इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सीजन में चेन्नई और मुंबई के बीच मुकाबला था. इस मैच में चेन्नई को जीत मिली और टीम के स्पिनर मिचेल सैंटनर ने कमाल की गेंदबाजी की. इस गेंदबाज ने 4 ओवर फेंके और 28 रन देकर 2 विकेट लिए. दरअसल फील्डिंग के दौरान सैंटनर को डाइव करते हुए चोट लग गई और उनके घुटने से खून निकलने लगा. लेकिन इसके बावजूद ये गेंदबाज गेंदबाजी करता रहा और अंत में टीम को जीत दिला दी. सैंटनर के प्रदर्शन के बाद उनकी ये फोटो भी खूब वायरल हो रही है.

 

ये भी पढ़ें: 

चेन्नई के दो स्टार खिलाड़ी IPL 2023 के कई मैचों से बाहर, दीपक चाहर के साथ इस खिलाड़ी का खेलना भी मुश्किल

'वॉर्नर अगर तुम सुन रहे हो तो...आईपीएल में मत आना', दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पर बिफरे वीरेंद्र सहवाग

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share