इरफान पठान ने चुनी IPL 2023 की प्लेइंग 12, धोनी का नाम गायब, भारतीय के बदले इस विदेशी को बनाया कप्तान

इरफान पठान ने आईपीएल को लेकर अपनी प्लेइंग 12 चुनी है जिसमें उन्होंने एमएस धोनी को जगह नहीं दी है. धोनी एंड कंपनी इस साल की आईपीएल चैंपियन है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां एडिशन खत्म हो चुका है और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 5वीं बार चैंपियन बन चुकी है. फाइनल में येलो आर्मी ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. बारिश के चलते चेन्नई को 15 ओवरों में 171 रन बनाने थे. ऐसे में चेन्नई के हर बल्लेबाज ने अपना योगदान दिया लेकिन असली कमाल रवींद्र जडेजा ने किया. इस बल्लेबाज ने आखिर की दो गेंदों पर छक्का- चौका जड़ चेन्नई को चैंपियन बना दिया. हालांकि इन सबके बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने अपनी प्लेइंग 12 का खुलासा किया है.

 

 

 

धोनी को नहीं मिली जगह


इरफान पठान ने ट्विटर पर अपनी टीम का खुलासा किया. हालांकि इस टीम में पठान न तो चेन्नई को 5 बार चैंपियन बनाने वाले धोनी को जगह दी और न ही रनरअप टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या को. दोनों ही खिलाड़ियों की टीम आईपीएल फाइनल में पहुंची थी. इरफान पठान की टीम में इस सीजन धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले जायसवाल का भी नाम गायब है.


डुप्लेसी को बनाया कप्तान


इरफान पठान ने अपनी टीम में फाफ डुप्लेसी को कप्तान बनाया है. जबकि शुभमन गिल और डुप्लेसी को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी है. पठान ने विराट कोहली को तीसरे नंबर का बल्लेबाज बनाया है. इसके बाद सूर्यकुमार यादव का नाम है. पठान ने केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह और हैदराबाद के हेनरी क्लासेन को फिनिशर बनाया है. वहीं स्पिन गेंदबाजी के लिए रवींद्र जडेजा और राशिद को बॉलिंग ऑलराउंडर बनाया है.

 

पेस डिपार्टमेंट में पठान ने मोहम्मद शमी, सिराज, मोहित शर्मा और मथीशा पथिराना को शामिल किया है. हालांकि धोनी को न चुनना फैंस के लिए बड़ा झटका है.

 

इरफान पठान की प्लेइंग 12: फाफ डुप्लेसी ( कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हेनरी क्लासेन, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, मोहित शर्मा, मथीशा पथिराना.

 

ये भी पढ़ें:

अजिंक्य रहाणे ने 172 मैच खेलकर जीती IPL ट्रॉफी, जानिए कौनसे खिलाड़ी हैं जो 100 से ज्यादा मैच खेलकर भी हैं खाली हाथ

पंजाब किंग्स ने जिसे 1 मैच खिलाकर छोड़ा उसने तूफानी अंदाज में फोड़े 95 रन, टीम को मिली कमाल की जीत

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share