इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) सीजन के एलक्लासिको कहे जाने वाले मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के मैच से पहले दोनों टीमों को बड़े झटके लगे. चेन्नई के लिए जहां बेन स्टोक्स और मोईन अली नहीं खेल सके. वहीं मुंबई के लिए उनके धाकड़ तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी से मुंबई के फैंस का दिल नहीं जीत सके. आर्चर को सावधानी बरतने के एहतियात के तौरपर चेन्नई के खिलाफ मैच में नहीं खिलाया गया. लेकिन उनकी चोट कितनी गंभीर है या फिर वह अगले मैच में वापसी कर सकेंगे या नहीं. इस पर मुंबई के कोच मार्क बाउचर ने बड़ी अपडेट दी है.
ADVERTISEMENT
आर्चर को हुआ छोट सा निगल
चेन्नई के खिलाफ मैच में मुंबई को सात विकेट से हार मिली. जिसके बाद प्रेस कांफ्रेंस में जब मुंबई के हेड कोच मार्क बाउचर से आर्चर पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "जोफ्रा आर्चर को छोटा सा निगल हुआ है. हमारी मेडिकल टीम काफी अच्छी है और वह उनके साथ काम कर रही है. जाहिर सी बात है कि वह हमारे लिए एक बड़ा खिलाड़ी है. हम उसकी पूरी देखभाल करेंगे."
11 अप्रैल को होगा दिल्ली से सामना
मुंबई को अब अगला मैच 11 अप्रैल को पिछले तीन मैचों से लगातार हारती हुई आ रही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है. इस मैच के लिए क्या आर्चर फिट हो सकेंगे. जिस पर संदेह का दौर जारी है. कोच बाउचर ने कहा, "हम हर एक खिलाड़ी की देखभाल काफी अच्छे से करते हैं. अगर वह पूरी तरह से फिट नहीं है तो फिर उसकी समस्या को ठीक किया जाएगा. हम मेडिकल टीम के साथ संपर्क में है और वह जल्द ही चयन के लिए उपलब्ध हो जाएंगे."
आर्चर की वापसी बेहद जरूरी
बाउचर के बयान से संकेत मिल रहे है कि शायद आर्चर 11 अप्रैल तक ठीक होकर दिल्ली के खिलाफ मैच में वापसी कर सकते हैं. क्योंकि आईपीएल 2023 से जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद से मुंबई की गेंदबाजी का सारा भार आर्चर के कंधों पर ही है. मुंबई की टीम लगातार दो मैच हार चुकी है और उसे जीत दर्ज करनी है तो आर्चर की वापसी रोहित शर्मा की टीम के लिए बहुत जरूरी है.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2023 : 0,0,0,15,1...बुरे दौर से जूझते सूर्यकुमार, धोनी से की अहम मुलाकात, फैंस बोले - 'अब आएगा शतक'
IPL 2023: चेन्नई के इस बल्लेबाज का अभी भी ऑरेंज कैप पर कब्जा, पर्पल की रेस में टॉप 5 में 3 भारतीय