इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने रोहित शर्मा एंड कंपनी के सबसे धाकड़ गेंदबाज पर बड़ा बयान दिया है. पीटरसन ने जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) पर बयान दिया है. दरअसल आर्चर इंग्लिश समर से बाहर हो चुके हैं. उनकी कोहनी में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि कर कहा कि, आर्चर आयरलैंड और एशेज सीरीज से बाहर हैं. हाल ही में ये गेंदबाज बीच आईपीएल छोड़कर अपने देश लौटा था. आर्चर 17 महीने तक इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर रहे थे. उनकी कई सारी सर्जरी हुई है जिमसें कोहनी, पीठ और अंगुली शामिल है.
ADVERTISEMENT
आर्चर को फ्रेंचाइज क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए: पीटरसन
आर्चर ने जनवरी के महीने में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी. उन्होंने साउथ अफ्रीका में कुछ व्हाइट बॉल मुकाबले खेले थे. इसके बाद उन्होंने SA20 और आईपीएल में भी हिस्सा लिया. आर्चर ने आईपीएल में 5 मुकाबले खेले लेकिन चोट ने उन्हें फिर परेशान करना शुरू कर दिया जहां अंत में वो बाहर हो गए. केविन पीटरसन ने अब आर्चर को लेकर कहा है कि, आर्चर को पहले ही मुंबई इंडियंस कॉन्टैक्ट के आधार पर साइन करना चाहती है. ऐसे में उन्हें अब टी20 लीग्स और फ्रेंचाइज क्रिकेट पर ही ध्यान लगाना चाहिए. इसमें आईपीएल और इंटरनेशनल लीग टी20 भी शामिल है. क्योंकि आर्चर की चोट उन्हें लगातार परेशान कर रही है.
भविष्य के बारे में सोचे आर्चर: पीटरसन
पीटरसन ने ये भी कहा कि, आर्चर को अब अपने वर्कलोड पर फोकस करना चाहिए. और मुझे लगता है कि उनका इंग्लैंड के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट पूरी तरह खत्म हो चुका है. साल 2019 वर्ल्ड कप के बाद से ही आर्चर चोट से जूझ रहे हैं. एक ब्लॉगपोस्ट में आर्चर ने कहा कि, मुझे लगता है कि उनके फ्रेंचाइज क्रिकेट को लेकर कई रिपोर्ट्स हैं. मुझे लगता है कि अगर आर्चर फ्रेंचाइज क्रिकेट चुनेंगे तो उनके लिए ये स्मार्ट मूव होगा. उन्हें ठीक होने में 6 महीने लगेंगे. उन्हें कुछ टूर्नामेंट्स चुन लेने चाहिए और वही खेलना चाहिए. इससे वो पैसे भी कमाएंगे और उनका करियर भी सही रहेगा.
पीटरसन ने ये भी कहा कि, आर्चर को अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए. आर्चर साल 2019 की वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थे. और अब तक उन्होंने साल 2019 से लेकर कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. आर्चर ने 13 टेस्ट, 21 वनडे और 15 टी20 मुकाबले हैं.
ये भी पढ़ें:
लाइव मैच में हार्दिक पंड्या पर आग बबूला हुए आशीष नेहरा, नहीं मनाया गिल के शतक का जश्न, VIDEO
IPL 2023: हाथ में चोट के बावजूद चीयरलीडर ने किया परफॉर्म, SRH पर भड़के फैंस, कहा- 'प्रदर्शन तो गया ही इंसानियत भी खत्म कर दी'