Jos Buttler Duck: जॉस बटलर के नाम हुआ IPL के एक सीजन में सर्वाधिक डक का रिकॉर्ड, जानिए कौन पीछे छूटे

Most Ducks In A IPL Season: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ओपनर बल्लेबाज जॉस बटलर (Jos Buttler) पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में खाता खोले बिना आउट हो गए.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Most Ducks In A IPL Season: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ओपनर बल्लेबाज जॉस बटलर (Jos Buttler) पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में खाता खोले बिना आउट हो गए. आईपीएल 2023 के लीग स्टेज में टीम के आखिरी मुकाबले में चार गेंद खेलने के बाद वे कगिसो रबाडा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिए गए. जॉस बटलर लगातार तीसरे मैच में जीरो पर आउट हुए हैं. साथ ही यह सीजन उनका पांचवां डक रहा. वे एक सीजन में सबसे ज्यादा बार बिना खाता खोले आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए. इंग्लैंड से आने वाले जॉस बटलर पिछले सीजन यानी आईपीएल 2022 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. तब उन्होंने 863 रन बनाए थे. विराट कोहली (973) के बाद बटलर एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड रखते हैं.

 

बटलर से पहले एक सीजन में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड छह बल्लेबाजों के नाम था. हर्शल गिब्स (2009), मिथुन मन्हास (2011), मनीष पांडे (2012), शिखर धवन (2020), ऑएन मॉर्गन (2021) और निकोलस पूरन (2021) चार-चार बार एक सीजन में खाता नहीं खोल पाए थे.

 

IPL 2023 में जॉस बटलर कब-कब जीरो पर हुए आउट

 

बटलर के नाम आईपीएल 2023 से पहले 2016 से 2022 के बीच इस टूर्नामेंट की 85 पारियों में महज एक डक था. अब एक सीजन में पांच बार उनका खाता नहीं खुला. उनके पांच डक 10 पारियों में आए हैं. पंजाब के खिलाफ मुकाबले से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बटलर दो गेंद खेलकर वेन पार्नेल के शिकार हुए थे. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में तीन गेंद खेलने के बाद वे रन आउट हो गए थे. इस तरह उनके डक की हैट्रिक लगी. 16 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में पांच गेंद और 23 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ दो गेंद खेलने के बाद वे जीरो के स्कोर पर आउट हुए थे.

 

आईपीएल 2022 में बटलर ने धूम मचाई थी


बटलर के लिए आईपीएल 2022 काफी अच्छा साबित हुआ था. तब उन्होंने चार शतक लगाए थे जो एक सीजन में संयुक्त रूप से सर्वाधिक हैं. उनके अलावा विराट कोहली ही एक सीजन में चार शतक लगाने का रिकॉर्ड रखते हैं. पिछले सीजन में बटलर के जबरदस्त खेल के चलते राजस्थान की टीम फाइनल में पहुंची थी. यह 2008 के बाद उसका पहला फाइनल था. मगर 2023 में कहानी पूरी तरह से पलट गई. बटलर ने आगाज तो अच्छा किया था और पहले ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अर्धशतक लगाया था. फिर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी फिफ्टी ठोकी थी और सनराइजर्स के खिलाफ दूसरे मुकाबले में 95 रन की पारी खेली थी. मगर उस मैच के बाद से उनका खाता नहीं खुला.
 

ये भी पढ़ें

Prithvi Shaw IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के कोच ने पृथ्वी को बताया सीजन की सबसे बड़ी निराशा, कहा- उसे इंटरनेशनल क्रिकेट पर राज करना चाहिए था

BCCI SGM: 2023 वर्ल्ड कप, WPL, घरेलू टीमों में ट्रेनर और फिजियो, सेक्सुअल हैरेसमेंट कमिटी समेत इन 5 मसलों पर होगा बड़ा फैसला

MS Dhoni Retirement पर चेन्नई सुपर किंग्स कैंप से आया जवाब, बैटिंग कोच ने बताया कब तक खेलेंगे धोनी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share