KKR vs CSK: कोलकाता ने टॉस जीतकर चेन्नई को दी बैटिंग, केकेआर में दो बदलाव, देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

KKR vs CSK IPL 2023: आईपीएल 2023 के 33वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

KKR vs CSK IPL 2023: आईपीएल 2023 के 33वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने हैं. यह मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में हो रहा है. इसमें केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग करना पसंद किया है. कोलकाता ने इस मुकाबले के लिए दो बदलाव किए हैं. लिटन दास और मनदीप सिंह की जगह डेविड वीजे और नारायण जगदीसन को लिया गया है. चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में कोई तब्दीली नहीं हुई है.

 

इस सीजन में दोनों टीमों के खेल की बात करें तो सीएसके जोरदार फॉर्म में हैं. टीम ने छह मैच खेले हैं और चार जीते हैं. इससे वह अंक तालिका में तीसरे नंबर पर हैं. टीम ने अभी तक दो मैच गंवाए हैं जो गुजरात टाइटंस व राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रहे हैं. केकेआर की बात की जाए तो यह टीम अभी तक बिखरी-बिखरी रही है. उसने छह में से दो ही मैच जीते है. वह अंक तालिका में आठवें पायदान पर है. उसने अपने पिछले तीन मैच गंवाए हैं.

 

कैसी रही है चेन्नई-कोलकाता की टक्कर


दोनों टीमें अभी तक आईपीएल में 27 बार आपस में खेली हैं. इनमें 17 बार चेन्नई को जीत मिली है. कोलकाता केवल नौ बार जीत पाया है. एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया. दोनों टीमों के बीच आखिरी बार हुए मुकाबले में केकेआर ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी. हालांकि चेन्नई ने 2021 में कोलकाता को हराकर ही चौथी बार खिताब जीता था. 
 

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन


एमएस धोनी (कप्तान), डेवॉन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे,  मथिसा पथिराना, महीष तीक्षणा.

सब्सटीट्यूट-आकाश सिंह, ड्वेन प्रीटोरियस, शेख राशिद, राजवर्धन हंगरगेकर, सुभ्रांशु सेनापति.

 

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन


नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, डेविड वीजे, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, नारायण जगदीसन, सुनील नरीन, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा, कुलवंत खेजड़ोलिया, उमेश यादव. 

सब्सटीट्यूट- अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, वेंकटेश अय्यर, मनदीप सिंह और लिटन दास.

 

ये भी पढ़ें

जब सचिन तेंदुलकर की बाउंसर ने दिल्ली के उम्दा बल्लेबाज को कर दिया घायल, नाक में हुए थे कई फ्रैक्चर
KL Rahul : 36 गेंद में नहीं बने 31 रन, राहुल की धीमी बल्लेबाजी से हारा लखनऊ, वेंकटेश प्रसाद ने कहा - 'दिमाग ही नहीं है'
MI vs PBKS, Video : पंजाब की जीत में क्यों झूमे जिम्बाब्वे के खिलाड़ी, मुंबई के स्टैंड्स में आए नजर, जानें क्या है कनेक्शन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share