गुजरात के खिलाफ लखनऊ को मिली हार लेकिन केएल राहुल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने सबसे तेज भारतीय

केएल राहुल (Kl Rahul) की धीमी पारी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) पर हावी पड़ गई. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में केएल राहुल की टीम एक समय मैच पर कब्जा जमा चुकी थी और ऐसा लग रहा था कि टीम आसानी से जीत हासिल कर लेगी. लेकिन अंत में टीम को 7 रन से मैच गंवाना पड़ा. गुजरात की तरफ से नेट गेंदबाज मोहित शर्मा ने ऐसा कमाल का ओवर फेंका जिससे लखनऊ का कोई भी बल्लेबाज 12 रन नहीं बना पाया. राहुल ने भले ही कप्तानी पारी खेली और टीम के लिए सबसे ज्यादा 61 गेंद पर 68 रन ठोके. लेकिन अंत में वो टीम को जीत नहीं दिला पाए. हालांकि इन सबके बीच उन्होंने विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

केएल राहुल (Kl Rahul) की धीमी पारी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) पर हावी पड़ गई. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में केएल राहुल की टीम एक समय मैच पर कब्जा जमा चुकी थी और ऐसा लग रहा था कि टीम आसानी से जीत हासिल कर लेगी. लेकिन अंत में टीम को 7 रन से मैच गंवाना पड़ा. गुजरात की तरफ से नेट गेंदबाज मोहित शर्मा ने ऐसा कमाल का ओवर फेंका जिससे लखनऊ का कोई भी बल्लेबाज 12 रन नहीं बना पाया. राहुल ने भले ही कप्तानी पारी खेली और टीम के लिए सबसे ज्यादा 61 गेंद पर 68 रन ठोके. लेकिन अंत में वो टीम को जीत नहीं दिला पाए. हालांकि इन सबके बीच उन्होंने विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.

 

लखनऊ की टीम को 133 रन के लक्ष्य का पीछा करना था. राहुल ने टीम को पावरप्ले में धांसू शुरुआत दिलाई. वहीं इस बीच उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 7000 रन भी पूरे किए. राहुल अब 7000 रन पूरे करने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली का उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ा है. राहुल पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 200 से भी कम पारी में ये मुकाम हासिल किया है.

 

7000 टी20 रन बनाने वाले सबसे तेज भारतीय (पारी)

 

197- राहुल
212- विराट कोहली
246- शिखर धवन
251- रोहित शर्मा
271- रॉबिन उथप्पा

 

वहीं राहुल टी20 में दुनिया के तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने ये कारनामा किया है. राहुल के पूर्व टीममेट क्रिस गेल और पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम इस लिस्ट में शामिल हैं. बाबर आजम ने 187 पारी में ये कमाल किया है. जबकि क्रिस गेल ने 192 पारी और केएल राहुल ने 197 पारी में ये मुकाम हासिल किया है.

 

ये भी पढ़ें:

LSG vs GT : कप्तान राहुल बने लखनऊ का 'काल', 45 गेंदों तक नहीं लगी बाउंड्री, नेट गेंदबाज ने गुजरात को 6 गेंदों में दिलाई जीत

LSG vs GT: लखनऊ के 40 साल के स्पिनर ने लसिथ मलिंगा के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की, ऐसा करने वाले बने IPL के तीसरे गेंदबाज

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share