इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के जारी 2023 सीजन में मुंबई इडियंस ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को बुरी तरह धो डाला. मुंबई ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट पर 182 रन बनाए और उसके बाद लखनऊ की टीम को 101 रनों पर समेट दिया. मुंबई के लिए गेंदबाजी में आकाश मधवाल ने 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए. जिससे लखनऊ के फाइनल में जाने का सपना धरा रह गया. इस करारी हार के बाद लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पंड्या ने हालांकि हार का पूरा जिम्मा अपने कंधों पर लिया है.
ADVERTISEMENT
क्रुणाल पंड्या ने खेला खराब शॉट
मुंबई के 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ का स्कोर एक समय 69 रन पर दो विकेट था. इसके बाद लखनऊ की टीम के कप्तान क्रुणाल पंड्या ने पीयूष चावला की गेंद पर खराब शॉट खेला और कैच देकर चले गए. इस तरह 69 रन पर तीसरा विकेट गिरने के बाद 32 रन के अंदर उनकी टीम के गुच्छे के रूप में 8 विकेट गिर और पूरी टीम 101 रनों पर ऑलआउट हो गई.
मुझे वह शॉट नहीं खेलना चाहिए था
इस तरह अपने विकेट को टर्निंग पॉइंट बताते हुए क्रुणाल ने मैच के बाद कहा, "मुझे वह शॉट नहीं खेलना चाहिए था. हम वाकई अच्छी स्थिति में थे और सबकुछ तब शुरू हुआ जब मैंने वह खराब शॉट खेला. इसलिए हार का जिम्मा मैं पूरी तरह से अपने ऊपर लेता हूं."
पिच में कोई बदलाव नहीं था
क्रुणाल ने आगे कहा, "पिच में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ और विकेट दोनों पारियों में एक जैसा ही था. हमने बस अच्छी बल्लेबाजी नहीं की थी." वहीं एलिमिनेटर मुकाबले में क्विंटन डिकॉक की जगह काइल मायर्स को खिलाने पर क्रुणाल ने आगे कहा, "जब हमने चेन्नई में रिकॉर्ड देखा तो इस मैदान पर मायर्स का प्रदर्शन ज्यादा दमदार था. यही कारण था कि हमने डिकॉक की जगह प्लेइंग इलेवन में मायर्स को चुना."
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT