LSG vs DC IPL 2023: आईपीएल 2023 के तीसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ पहली बार अपने होम ग्राउंड पर खेल रही है. वहीं ऋषभ पंत के नहीं होने से डेविड वॉर्नर दिल्ली की कप्तानी संभाल रहे हैं.
ADVERTISEMENT
टॉस के वक्त दिल्ली के कप्तान वॉर्नर ने कहा कि कंडीशन को देखा जाएगा और उसके हिसाब से लक्ष्य का पीछा किया जाएगा. इंपेक्ट प्लेयर के बारे में उन्होंने कहा कि यह काफी भ्रमित करने वाला है और कई बार तो तनाव देने वाला भी है. वहीं लखनऊ के कप्तान राहुल ने कहा कि वे भी बाकी टीमों की तरह इकाना स्टेडियम को लखनऊ का गढ़ बनाना चाहेंगे. यहां खेलने के बारे में कहा कि विरोधी टीम की तरह उन्हें भी नहीं पता कि यहां की पिच कैसी है. उन्होंने बताया कि पिच बैटिंग के लिए मददगार हो सकती है. उन्होंने इंपेक्ट प्लेयर के बारे में कहा कि यह नया है और वे इसे समझ रहे हैं. इससे टीमों को वापसी करने का मौका मिलेगा.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान), काइल मायर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई और आवेश खान.
दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, राइली रूसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), रॉवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन साकरिया, खलील अहमद और मुकेश कुमार.