LSG vs GT, Toss Update : लखनऊ की पहले गेंदबाजी, गुजरात में आया 18 साल का अफगानी, जानें दोनों टीमों की 'Playing XI'

आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन का 30वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) के बीच खेला जाना है. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन का 30वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) के बीच खेला जाना है. जिसमें लखनऊ के मैदान में गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई है. गुजरात की टीम से अफगानिस्तान के लेफ्ट आर्म कलाई के सिनर नूर अहमद को डेब्यू कैप अफगानिस्तान के ही राशिद खान ने कैप सौंपी. हालांकि इससे पहले नूर एक मैच में आईपीएल 2023 सीजन में गुजरात के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के तौरपर खेल चुके हैं. मगर प्लेइंग इलेवन में उन्हें पहली बार जगह मिली है. 

 

जीत का चौका लगाना चाहेगी गुजरात 


लखनऊ की बात करें तो आईपीएल के जारी 2023 सीजन में केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम शानदार फॉर्म में चल रही है. लखनऊ की टीम अभी तक छह मैचों में जहां चार जीत हासिल कर चुकी है वह दूसरे पायदान पर काबिज है. जबकि पिछली बार की चैंपियन गुजरात की टीम पांच मैचों में तीन मैच जीत चुकी है. अब हार्दिक की टीम जीत चौका लगाना चाहेगी.

 

गुजरात का पलड़ा भारी


वहीं आईपीएल इतिहास में इन दोनों के बीच आमने-सामने मुकाबले पर नजर डालें तो दोनों टीम सिर्फ दो बार ही भिड़ी हैं. जिसमें दोनों बार गुजरात की टीम ने लखनऊ को मात दी है. इस लिहाज से गुजरात का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

 

लखनऊ की प्लेइंग इलेवन :-  केएल राहुल (कप्तान), काइल मायर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, आवेश खान, रवि बिश्नोई.

 

गुजरात की प्लेइंग इलेवन :- ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share