LSG vs MI IPL 2023 Eliminator: रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, टीम में आया दिल्ली वाला स्पिनर, देखिए मुंबई-लखनऊ की प्लेइंग इलेवन

LSG vs MI IPL 2023 Eliminator: आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टक्कर है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

LSG vs MI IPL 2023 Eliminator: आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टक्कर है. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इसमें मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. उन्होंने टीम में एक तब्दीली की है. कुमार कार्तिकेय की जगह ऋतिक शौकीन को शामिल किया है. लखनऊ में दो बदलाव हुए हैं. क्विंटन डिकॉक और करण शर्मा को बाहर कर काइल मेयर्स और दीपक हुड्डा को लाया गया है. जो टीम इस मुकाबले को जीतेगी वह दूसरे क्वालिफायर में 26 मई को गुजरात टाइटंस का सामना करेगी. जो टीम हारेगी वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.

 

लखनऊ और मुंबई के बीच अभी तक तीन मैच खेले गए हैं और तीनों में लखनऊ को जीत मिली है. इस सीजन में इन दोनों की टक्कर 16 मई को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में हुई थी. यहां पर आखिरी ओवर में मोहसिन खान की जबरदस्त गेंदबाजी के चलते रोहित शर्मा की टीम को पांच रन के करीबी अंतर से हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में मुंबई को टूर्नामेंट में बने रहना है तो इतिहास बदलना होगा.

 

इस सीजन कैसा रहा है मुंबई-लखनऊ का प्रदर्शन

 

इस सीजन लखनऊ और मुंबई के खेल को देखा जाए तो कमोबेश एक जैसा रहा है. मुंबई ने शुरुआत में दो मैच हारने के बाद जोरदार वापसी की और अपने बल्लेबाजों के दम पर प्लेऑफ में जगह बनाई. इस टीम ने अपने आखिरी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को पीटकर चौथी टीम के रूप में अंतिम-चार में एंट्री ली. लखनऊ ने कई मुकाबले रोमांचक तरीके से जीते और लगातार दूसरे साल प्लेऑफ में जगह बनाई है. पिछले सीजन से आईपीएल में दाखिल हुई यह टीम 2022 में भी एलिमिनेटर खेली थी. तब आरसीबी से हारकर उसे बाहर होना पड़ा था.

 

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन


क्रुणाल पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, यश ठाकुर, मोहसिन खान, नवीन उल हक रवि बिश्नोई.
सब्सटीट्यूट: काइल मेयर्स, डेनियल सैम्स, युद्धवीर सिंह, स्वप्निल सिंह, अमित मिश्रा.

 

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

 

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, आकाश मधवाल, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ और ऋतिक शौकीन.

सब्सटीट्यूट: रमनदीप सिंह, कुमार कार्तिकेय, विष्णु विनोद, नेहल वढ़ेरा, संदीप वॉरियर.

 

ये भी पढ़ें

Robin Uthappa KKR: रॉबिन उथप्पा को कोलकाता नाइट राइडर्स के फैंस ने घेरा तो देनी पड़ी सफाई, बोले- गंभीर के जाने के बाद मैं अकेला पड़ गया
GT vs CSK 1st Qualifier ने जियो सिनेमा पर तोड़ा दर्शकों का रिकॉर्ड, ढाई करोड़ लोगों ने एक साथ देखा मैच
Rinku Singh: आईपीएल 2023 में धूम मचाकर रिंकू सिंह क्यों बोले- ये दो मिनट की शोहरत है आती-जाती रहती है

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share