LSG vs MI: मोहसिन खान की पहेली में गुम हुई मुंबई की बैटिंग, आखिरी ओवर में नहीं बने 11 रन, लखनऊ की रोमांचक जीत

लखनऊ सुपर जायंट्स ने आखिरी ओवर्स में कमाल की बॉलिंग से मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2023 के 63वें मुकाबले में पांच रन से मात दी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

LSG vs MI: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने आखिरी ओवर्स में कमाल की बॉलिंग से मुंबई इंडियंस (MumbaI Indians) को आईपीएल 2023 के 63वें मुकाबले में पांच रन से मात दी. मोहसिन खान (Mohsin Khan Bowling) ने कमाल की बॉलिंग करते हुए टिम डेविड और कैमरन ग्रीन को आखिरी ओवर में 11 रन नहीं बनाने दिए. इससे 178 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम पांच विकेट पर 172 रन ही बना सकी. लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए मार्कस स्टोइनिस के आईपीएल करियर के सर्वोच्च स्कोर के बूते तीन विकेट पर 177 रन बनाए. स्टोइनिस ने 89 रन की नाबाद पारी खेली जो 47 गेंद में चार चौकों व आठ छक्कों की मदद से आए.  उनके अलावा कप्तान क्रुणाल पंड्या ने 42 गेंद में 49 रन बनाए. लखनऊ ने लगातार तीसरे मुकाबले में मुंबई को मात दी है. पांच बार की चैंपियन टीम अभी तक एक भी बार लखनऊ से जीत नहीं पाई है.

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई को इशान और रोहित ने जोरदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की. शुरुआती हमले किशन ने बोले और पहले ओवर में क्रुणाल को चौका लगाया. अगले ओवर में मोहसिन खान को छक्का और चौका जड़ा. पहले तीन ओवर्स में जूझने वाले रोहित ने चौथे ओवर की पहली गेंद को छक्के के लिए भेजकर हाथ खोले. यह सिक्स यश ठाकुर को लगाया. अगले दो ओवर में उन्होंने नवीन उल हक और ठाकुर को दो छक्के और लगाए. इससे मुंबई ने पावरप्ले का खात्मा बिना नुकसान 58 रन के साथ किया. यह लखनऊ में अभी तक का पावरप्ले का सर्वोच्च स्कोर रहा. रोहित 10वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर आउट हुए. हवाई शॉट लगाते हुए वे दीपक हुड्डा के हाथों लपके गए. उन्होंने 25 गेंद में एक चौके व तीन छक्कों से 37 रन की पारी खेली.

 

किशन के विकेट के बाद लड़खड़ाई पारी


किशन ने 11वें ओवर में क्रुणाल को चौका लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया जो 34 गेंद में आया. अगले ही ओवर में बिश्नोई ने उनका शिकार भी किया. 39 गेंद में आठ चौके व एक छक्के से 59 रन बनाकर वे पवेलियन लौटे. सूर्यकुमार यादव का बल्ला आज नहीं चला. वे नौ गेंद में सात रन बना सके. ठाकुर की गेंद को विकेट के ऊपर से खेलने की कोशिश में वे बोल्ड हो गए. आखिरी पांच ओवर में मुंबई को जीत के लिए 53 रन की जरूरत थी और उसके पास सात विकेट थे. 16वां ओवर नवीन ने फेंका और केवल छह रन दिए. 17वें ओवर की पहली गेंद पर मोहसिन ने नेहाल वढ़ेरा (16) को गौतम के हाथों कैच करा दिया. इसी ओवर में टिम डेविड ने एक छक्का जड़ा.

 

आखिरी ओवर्स का रोमांच


18वें ओवर में यश ने मुंबई के इंपैक्ट प्लेयर विष्णु विनोद को बाउंड्री पर निकोलस पूरन के हाथों कैच कराया. वे चार गेंद में दो रन बना सके. आखिरी दो ओवर में मुंबई को 30 रन चाहिए थे. क्रीज पर डेविड के साथ कैमरन ग्रीन थे. डेविड ने नवीन को 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा. दो गेंद बाद नवीन बीमर फेंक बैठे जो चार रन के लिए चली गई. इस तरह मुंबई को पांच रन और फ्री हिट मिली. मगर डेविड इसका फायदा नहीं ले सके मगर आखिरी गेंद को छह रन के लिए भेजकर उन्होंने इक्वेशन को छह गेंद में 11 रन कर दिया. आखिरी ओवर लेकर मोहसिन खान आए और उन्होंने केवल पांच ही रन दिए. इससे लखनऊ ने बाजी मार ली.

 

35 रन पर लखनऊ ने गंवाए 3 विकेट


टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ ने इस मुकाबले के लिए दीपक हुड्डा और क्विंटन डिकॉक की नई सलामी जोड़ी उतारी. मगर तीसरे ही ओवर में हुड्डा पांच रन बनाने के बाद चलते बने. यह इस सीजन उनका आठवां सिंगल डिजिट स्कोर रहा. वे जेसन बेहरनडॉर्फ का शिकार बने. पिछले मैच के हीरो प्रेरक मांकड़ का खाता भी नहीं खुला. वे बेहरनडॉर्फ की गेंद पर विकेट के पीछे इशान किशन के हाथों लपके गए. 12 रन पर दो विकेट गिरने के बाद कप्तान क्रुणाल पंड्या और डिकॉक साथ आए. मगर दोनों को ही रन जुटाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. डिकॉक ने दो छक्कों से 16 रन बनाए मगर फिर पीयूष चावला की फिरकी में फंस गए. गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर कीपर किशन के दस्तानों में समा गई. उनका विकेट 35 रन पर गिरा.

 

क्रुणाल-स्टोइनिस की बढ़िया साझेदारी


ऐसे समय में क्रुणाल को मार्कस स्टोइनिस के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी हुई. इससे लखनऊ ने 100 रन का आंकड़ा पार किया. क्रुणाल ने 42 गेंद में एक चौके व एक छक्के से 49 रन की पारी खेली. उन्हें क्रैंप्स के चलते रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा. 16वें ओवर में वे बाहर गए. उनके जाने के बाद स्टोइनिस और पूरन ने आखिरी ओवर्स में 60 रन की साझेदारी की और टीम को 177 रन तक पहुंचाया. स्टोइनिस ने 36 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. वे क्रिस जॉर्डन को छक्का जड़कर 50 रन के पार गए.

 

आखिरी ओवर्स में बरसे रन


आखिरी पांच ओवर्स में लखनऊ ने 69 रन जोड़े. इसमें बड़ा योगदान स्टोइनिस का ही रहा. उन्होंने 18वें ओवर से 24 रन लूटे. जॉर्डन की ओर से फेंके गए इस ओवर में उन्होंने दो छक्के और तीन चौके लगाए. 19वें ओवर में उन्होंने बेहरनडॉर्फ को लगातार दो छक्के जड़े. आखिरी ओवर में स्टोइनिस ने आकाश मधवाल को छक्का लगाकर लखनऊ का पारी का अंत किया. मुंबई की ओर से बहरनडॉर्फ 30 रन पर दो विकेट के साथ सबसे कामयाब रहे. क्रिस जॉर्डन ने चार ओवर में 50 रन लुटाए. 

 

ये भी पढ़ें

जोफ्रा आर्चर की घातक गेंदबाजी और स्मिथ को लेकर ट्वीट वायरल, पूर्व कप्तान बोला- 'ये तो बताओ उसने मुझे आउट कब किया'
रोहित शर्मा की टीम के गेंदबाज पर पीटरसन का बड़ा बयान, कहा- 'नेशनल टीम में खेलने का सपना खत्म, सिर्फ फ्रेंचाइज क्रिकेट ही खेलो'
रोहित शर्मा आउट ऑफ फॉर्म, बुमराह-आर्चर चोटिल, फिर भी मुंबई इंडियंस ने IPL 2023 में कैसे किया कमाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share