लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को रोमांचक मुकाबले में मात देकर प्लेऑफ्स की उम्मीदें जिंदा रखी हैं. टीम ने इकाना स्टेडियम में अपना फाइनल होम मैच खेला और टीम अब पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच चुकी है. लखनऊ के अब कुल 15 पॉइंट्स हो चुके हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टीम को अगला मुकाबला खेलना है और टीम को अगर इसमें जीत मिलती है तो टीम प्लेऑफ्स में पहुंच जाएगी.
ADVERTISEMENT
चेन्नई की हार से लखनऊ को पहुंचेगा फायदा
इसके अलावा टीम दूसरे पायदान पर भी पहुंच सकती है. लेकिन ऐसा तभी होगा जब चेन्नई सुपर किंग्स को अपने आखिरी मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ हार मिलेगी. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ ने अपने सबसे ट्रेंड करने वाले गेंदबाज नवीन उल हक को भी प्लेइंग 11 में मौका दिया था. लेकिन नवीन के लिए ये बेहद खराब मैच रहा. नवीन ने 4 ओवर फेंके जहां उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला और उन्हें कुल 37 रन पड़े. इसमें 19वें ओवर में उन्हें कुल 19 रन पड़े.
लेकिन नवीन को बाउंड्री पर फिल्डिंग के दौरान लखनऊ के होम फैंस ने बुरी तरह ट्रोल कर दिया. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नवीन उल हक को बार बार विराट- विराट के नारे से चिढ़ाया जा रहा है. इसके जवाब में नवीन भी नहीं रुके और उन्होंने फैंस की तरफ और जोर से चिल्लाने के लिए कहा.
बता दें कि गौतम गंभीर, विराट कोहली और नवीन उल हक का मामला अब तक शांत नहीं हुआ है और अभी भी इसका जिक्र होता रहता है. नवीन और विराट की बहस जहां पहले हाथ मिलाने के दौरान हुई थी. वहीं विराट और गंभीर भी मैच के बाद आपस में भिड़ गए थे. लखनऊ की टीम एक बार फिर आरसीबी के साथ प्लेऑफ्स में भिड़ सकती है. विराट एंड कंपनी तभी प्लेऑफ्स में पहुंच सकती है अगल टीम अपने दोनों मुकाबले जीत जाती है.
ये भी पढ़ें:
Sourav Ganguly : दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट सौरव गांगुली की बढ़ी सुरक्षा, जानें क्या है मामला?
टिम डेविड की कैमरन ग्रीन के साथ 5 हफ्ते पुरानी इंस्टा पोस्ट वायरल, फैंस ने अकाउंट खंगाल लगा दी क्लास