MI vs KKR IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 में अपनी दूसरी जीत दर्ज करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हरा दिया. जीत के लिए मिले 186 रन के लक्ष्य को पांच बार की चैंपियन टीम ने इशान किशन (58) के आतिशी अर्धशतक के बूते 14 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. किशन के अलावा कार्यवाहक कप्तान सूर्यकुमार यादव ने (43), तिलक वर्मा (30) भी तेजतर्रार पारियां खेलीं. इससे पहले कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर के करियर के पहले आईपीएल शतक के बूते छह विकेट पर 185 रन बनाए थे. अय्यर ने 51 गेंद में छह चौकों ने नौ छक्कों से 104 रन की पारी खेली और वे आईपीएल इतिहास में कोलकाता की तरफ से शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. उन्हें दूसरे छोर से कोई मदद नहीं मिली जिससे कोलकाता 200 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. कोलकाता को सीजन की तीसरी हार झेलनी पड़ी है.
ADVERTISEMENT
इस मुकाबले में रोहित शर्मा प्राइमरी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे. पेट में दिक्कत की वजह से उनकी जगह सूर्या ने मुंबई की कप्तानी संभाली. हालांकि बैटिंग के दौरान रोहित उतरे और उन्होंने इशान किशन के साथ पारी की शुरुआत की. इस मैच के दौरान मुंबई के ऋतिक शौकीन और केकेआर के कप्तान नीतीश राणा के बीच भिड़ंत भी देखने को मिली. दोनों के बीच मामला काफी बढ़ गया था जिसे सूर्या और पीयूष चावला ने शांत कराया. शौकीन ने राणा को आउट करने के बाद गुस्से में कुछ कहा जिससे केकेआर के कप्तान भड़क गए. उन्होंने भी काफी तीखे शब्दों में काफी कुछ कहा. यह मुकाबला इस वजह से भी खास रहा कि अर्जुन तेंदुलकर ने आखिरकार आईपीएल डेब्यू किया. उन्होंने मुंबई की तरफ से पहला ओवर डाला. हालांकि उन्हें विकेट नहीं मिला.
अय्यर रहे कोलकाता के तारणहार
पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता की शुरुआत खराब रही. नारायण जगदीसन खाता नहीं खोल पाए और कैमरन ग्रीन की गेंद पर दूसरे ओवर में आउट हो गए. रहमानुल्लाह गुरबाज की खराब फॉर्म भी जारी रही और वे पीयूष चावला की गेंद पर शॉर्ट फाइन लेग पर लपके गए. मगर अय्यर के तूफानी खेल के चलते कोलकाता के रन तेजी से आते रहे. पावरप्ले के बाद उसका स्कोर दो विकेट पर 57 रन था. अय्यर ने 23 गेंद में अपना पचासा पूरा किया. इकलौते वही थे जिनके हमलों का मुंबई के पास कोई जवाब नहीं था. उन्होंने मुंबई के सभी गेंदबाजों को पीटा और केकेआर को बड़े लक्ष्य की ओर अग्रसर किया. मगर दूसरी तरफ से विकेट गिरते जा रहे थे. कप्तान राणा (5), शार्दुल ठाकुर (13), रिंकू सिंह (18) सस्ते में ही निपट गए.
वेंकटेश ने सीजन के तीसरे अर्धशतक को शतक में बदला और 49 गेंद में 100 रन पूरे किए. यह उनका पहला आईपीएल शतक रहा. साथ ही केकेआर की तरफ से आईपीएल इतिहास का दूसरा शतक रहा. अय्यर से पहले ब्रेंडन मैक्कलम ने कोलकाता के लिए शतक बनाया था जो आईपीएल के पहले सीजन के पहले मैच में आया था. अय्यर 18वें ओवर में राइली मेरेडिथ की गेंद पर आउट हुए. आखिरी ओवर्स में आंद्रे रसेल ने 11 गेंद में तीन चौकों व एक छक्के से नाबाद 21 रन बनाए.
मुंबई की विस्फोटक शुरुआत
इसके जवाब में मुंबई ने रोहित को इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारा और उन्होंने किशन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़ दिए. ये रन महज 29 गेंद में आए. मुंबई के 50 रन तो चौथे ओवर में ही पूरे हो गए थे. किशन और रोहित दोनों ने ही कोलकाता के ओपनिंग बॉलर्स की धज्जियां उड़ा दी. दोनों ने उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरीन की गेंदों पर मनमर्जी से रन कूटे. सुयश शर्मा ने इस जोड़ी को तोड़ा और रोहित को उमेश के हाथों कैच कराया. उमेश ने गोता लगाकर कैच लपका. रोहित ने 13 गेंद में एक चौके व दो छक्के लगाकर 20 रन बनाए.
सूर्या की फॉर्म वापसी
किशन ने तूफानी अंदाज जारी रखते हुए सीजन की पहली फिफ्टी 21 गेंद में पूरी की. फिफ्टी पूरा करने के कुछ देर बाद ही वे वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बोल्ड हो गए. उनकी पारी में पांच चौके व इतने ही छक्के शामिल रहे. मगर 10वें ओवर में ही मुंबई ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया. खराब फॉर्म से गुजर रहे सूर्या ने भी इस मुकाबले में अपने असली रंग दिखाए. उन्होंने 25 गेंद में चार चौके व तीन छक्के लगाकर 43 रन की धुंआधार पारी खेली. तिलक वर्मा ने 25 गेंद में 20 तो टिम डेविड ने 13 गेंद में 24 रन बनाकर मुंबई के लिए जीत की औपचारिकता पूरी कर दी. यह मुंबई की कोलकाता पर आईपीएल में 23वीं जीत रही.
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर: BCCI की घरेलू क्रिकेट पर धनवर्षा, रणजी ट्रॉफी जीतने पर मिलेंगे 5 करोड़, देखिए बाकी विजेताओं की इनामी रकम
Umesh Yadav Catch: उमेश यादव ने चीते की तरह छलांग लगाकर रोहित शर्मा का लपका कैच, हिटमैन को आ गई हंसी, देखिए Video
IPL में पहली बार हुआ ऐसा, मैदान पर सूर्यकुमार के होने के बावजूद ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने रोहित शर्मा