IPL 2023 : शमी, मोहित और भुवनेश्वर ने गेंद से लूटी महफ़िल, स्पिनर्स का डिब्बा रहा गोल तो पहली बार बना ये महारिकॉर्ड

 तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और भुवनेश्वर कुमार ने मिलकर ऐसा रिकॉर्ड बनाया. जो आईपीएल इतिहास के 15 सालों में पहली बार देखने को मिला. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच आईपीएल 2023 सीजन का 62वां मैच खेला गया. इस मैच में बल्ले से 101 रनों की पारी खेलकर शुभमन गिल ने दमदार शतक ठोका. जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और भुवनेश्वर कुमार ने मिलकर ऐसा रिकॉर्ड बनाया. जो आईपीएल इतिहास के 15 सालों में पहली बार देखने को मिला. इस मैच में हैदराबाद और गुजरात दोनों टीमों के स्पिनर एक भी विकेट नहीं चटका सके. जिसके चलते तेज गेंदबाजों ने मैच में कुल 17 विकेट हासिल किए और महारिकॉर्ड बना डाला.

 

पहली बार 17 विकेट तेज गेंदबाजों के नाम रहे 


आईपीएल के इतिहास में किसी मैच में सबसे अधिक 17 विकेट पहली बार दोनों पारियों में मिलाकर तेज गेंदबाजों द्वारा लिए गए हैं. हैदराबाद के तेज गेंदबाजों ने कुल 8 विकेट लिए. जिसमें 5 विकेट भुवनेश्वर कुमार के नाम रहे. इसके बाद गुजरात के तेज गेंदबाजों ने 9 विकेट चटकाए. जिसमें चार-चार विकेट मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने लिए. जबकि एक विकेट यश दयाल के खाते में रहा. इस तरह आईपीएल इतिहास के किसी एक मैच में सबसे अधिक 17 विकेट तेज गेंदबाजों द्वारा चटकाए गए. इससे पहले साल 2011 में कोच्चि टस्‍कर्स और डेक्‍कन चार्जर्स के बीच मैच में तेज गगेंदबाजों ने मिलकर 15 विकेट चटकाए थे.

 

IPL इतिहास में तेज गेंदबाजों द्वारा किसी एक मैच में लिए गए सबसे अधिक विकेट :-

 

17 विकेट - गुजरात vs हैदराबाद, अहमदाबाद, 2023

15 विकेट - कोच्चि vs डेक्‍कन चार्जर्स, कोच्चि, 2011

15 विकेट - चेन्‍नई vs बैंगलोर, चेन्‍नई, 2015

15 विकेट - हैदराबाद vs दिल्‍ली, हैदराबाद, 2019

15 विकेट - गुजरात vs कोलकाता, मुंबई, 2022

 

भुवनेश्वर ने जड़ा पंजा 


इतना ही नहीं आईपीएल इतिहास का ये पहला ऐसा मैच बना. जिसमें दोनों पारी मिलाकर तीन गेंदबाजों ने चार या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं. भुवनेश्वर ने हैदराबाद के लिए पांच विकेट तो शमी और मोहित ने चार-चार विकेट लिए. जबकि आईपीएल इतिहास में तीसरी बार ऐसा हुआ जब एक पारी में एक ही टीम के दो गेंदबाजों ने चार-चार विकेट झटके हैं.

 

आईपीएल की एक पारी में दो गेंदबाजों द्वारा लिए गए चार-चार विकेट :- 

मुनाफ पटेल (28/4) और कीरोन पोलार्ड (44/4), मुंबई vs राजस्‍थान, वानखेड़े, 2012

मिचेल स्‍टार्क (15/4) और श्रीनाथ अरविंद (27/4), बैंगलोर vs पंजाब, बेंगलुरु, 2015

मोहम्‍मद शमी (20/4) और मोहित शर्मा (28/4), गुजरात vs हैदाबाद, अहमदाबाद, 2023

 

ये भी पढ़ें :- 

Cricket New Rules: फ्री हिट पर बोल्ड हुए और रन लिया तो बल्लेबाज का बढ़ेगा स्कोर, इन 3 कंडीशन में हेलमेट पहनना अनिवार्य

रवि शास्त्री का बड़ा बयान, सेलेक्शन मीटिंग का लाइव ब्रॉडकास्ट करवाओ, 5 गुना ज्यादा पैसे…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share