Mohsin Khan : क्रिकेट खेलने का टूट गया था सपना, डॉक्टर ने हाथ काटने तक की कही बात, मोहसिन ने बताई वापसी की आप-बीती

आईपीएल (IPL) के जारी 2023 सीजन में अपना तीसरा मैच खेलने वाले मोहसिन खान ने घातक गेंदबाजी से सभी का मन मोह लिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल (IPL) के जारी 2023 सीजन में अपना तीसरा मैच खेलने वाले मोहसिन खान ने घातक गेंदबाजी से सभी का मन मोह लिया. मोहसिन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए मुंबई के सामने अहम मुकाबले में अंतिम 6 गेंदों पर 11 रन बचाए और मुंबई की टीम को 178 रनों के चेज में 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद मोहसिन ने अपनी इंजरी को याद किया और वापसी की आप-बीती बता डाली.

 

मोहसिन के कंधे में आई थी चोट 


मोहसिन खान ने आईपीएल 2022 में लखनऊ की तरफ से 9 मैच खेलते हुए 14 विकेट चटकाए थे. मगर इसके बाद उनके कंधे में चोट आ गई और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी. जिसके चलते वह मैदान से करीब एक साल तक दूर रहे और आईपीएल 2023 के शुरुआती चरण में भी वह पूरी तरह से फिट नहीं हो सके थे. मोहसिन ने अपनी वापसी और इंजरी के बारे में मैच के बाद कहा, "एक समय ऐसा था जब मैंने क्रिकेट खेलने का सपना देखना छोड़ दिया था. क्योंकि मेरा हाथ तक नहीं उठता था. ये बिल्कुल सीधा ही नहीं होता था."

 

डॉक्टर ने हाथ काटने तक की कह डाली थी बात 


दरअसल मोहसिन के बायें हाथ के कंधे में जिससे वह गेंदबाजी करते हैं. उसी में खून के थक्के जम गए थे. इसकी सर्जरी के बारे में मोहसिन ने आगे कहा, "मैं उस समय को याद करके काफी डर जाता हूं. क्योंकि डॉक्टर ने कहा था कि अगर सर्जरी में एक महीने का और विलंब होता तो आपका हाथ भी काटना पड़ सकता था. मैं यही चाहूंगा कि किसी भी क्रिकेटर को इस तरह की बीमारी कभी ना हो. ये अजीब बीमारी थी और मेरी धमनियां पूरी तरह से बंद हो गई थी."

 

मोहसिन ने इलाज के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से मिलने वाली मदद के बारे में कहा, "उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ, राजीव शुक्ला सर, मेरी फ्रेंचाइजी (लखनऊ सुपरजायंट्स), मेरे परिवार ने इस मुश्किल समय में काफी सपोर्ट किया. सर्जरी से पहले और बाद के मेरे मुश्किल समय में सभी ने मेरा साथ दिया. जिससे मैं वापसी कर सका."

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023, Playoff : लखनऊ से हार के बाद अब कैसे मुंबई तय करेगी प्लेऑफ का सफर, जानें सभी समीकरण

Deepak Hooda : 8 लाख रुपये का एक रन बना रहे हैं दीपक हुड्डा, लखनऊ के लिए बने बोझ, टीम ने फिर भी जताया भरोसा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share