CSK vs RR : IPL में धोनी जड़ेंगे 'दोहरा',चेन्नई के घरेलू मैदान में होगा हल्ला, राजस्थान के खिलाफ बनेगा ये कीर्तिमान

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 12 अप्रैल को जैसे ही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान में उतरेंगे. वह इस लीग में ख़ास दोहरा जड़ डालेंगे.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग टी20 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16 सालों के इतिहास में कई बल्लेबाजों को शतक ठोकते हुए तो सभी ने देखा होगा. मगर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 12 अप्रैल को जैसे ही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान में उतरेंगे. वह इस लीग में ख़ास दोहरा जड़ डालेंगे और चेन्नई के घरेलू मैदान में धोनी के नाम बड़ा कीर्तिमान जुड़ जाएगा.

 

चेन्नई के मैदान में धोनी रचेंगे इतिहास


धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी साल 2008 से करते आ रहे हैं. राजस्थान के खिलाफ 12 अप्रैल को चेन्नई के चेपॉक मैदान में उतरते ही वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 200वें आईपीएल मैच में कप्तानी करने वाले कप्तान बन जाएंगे. इतना ही नहीं आईपीएल इतिहास में बतौर कप्तान 200वां मैच खेलने वाले भी वह पहले खिलाड़ी होंगे. धोनी अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 199 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं.

 

धोनी की कप्तानी का रिकॉर्ड 


धोनी की कप्तानी के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने चेन्नई के लिए आईपीएल के पिछले 15 सालों में 13 सीजन कप्तानी की है. जिसमें चेन्नई की टीम ने 11 बार प्लेऑफ में जगह बनाई है. जबकि चार बार चेन्नई की टीम धोनी की कप्तानी में आईपीएल खिताब पर भी कब्जा जमा चुकी है. चेन्नई ने साल 2010, 2011, 2018 और 2021 में आईपीएल टाइटल अपने नाम किया था. जबकि पिछले सीजन 2022 में चेन्नई की टीम 9वें पायदान पर रही थी.

 

207 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं धोनी 


आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक मैचों में कप्तानी करने वाले कप्तान भी धोनी ही हैं. जब चेन्नई सुपर किंग्स पर दो साल का बैन लगा था. उन दिनों धोनी पुणे टीम के कप्तान बने थे. इस तरह चेन्नई के लिए 199 मैचों में कप्तानी करने के साथ वह अभी तक कुल 207 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. जिसमें धोनी ने 123 मैचों में जीत दर्ज की है तो 83 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

DC vs MI : लगातार चार हार से दिल्ली का बुरा हाल, उपकप्तान अक्षर पटेल ने कहा - हारा हुआ मानकर अब...

2023 World Cup से पहले स्टेडियमों की कायापलट करेगा BCCI, खर्च होंगे 500 करोड़ रुपये, जानिए कहां-कहां होगा उद्धार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share