MS Dhoni Practice: धोनी ने चेन्नई में बरसाए छक्के, सामने आया वीडियो, गुजरात टाइटंस के कैंप में बजी खतरे की घंटी!

गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले क्वालिफायर में रन बरसाने के लिए एमएस धोनी ने तैयारी कर ली है, देखिए धोनी की बैटिंग प्रैक्टिस के खास वीडियो.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. पहले क्वालिफायर में यह टीम हार्दिक पंड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस का सामना करेगी. पिछले सीजन अंक तालिका में नौवें नंबर पर रहने वाली चेन्नई की टीम इस बार दूसरे नंबर पर रहते हुए अंतिम-चार में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी. एमएस धोनी ने इस सीजन अपनी कप्तानी से साबित किया कि क्यों उनकी रणनीति और पैंतरों को समझ पाना मुश्किल होता है. वे अब पहले की तरह बैटिंग नहीं पाते हैं लेकिन आईपीएल 2023 में उन्होंने फिनिशर की भूमिका में कई धमाकेदार पारियां खेली हैं. क्वालिफायर मुकाबले से पहले धोनी अपनी बैटिंग को मांजते हुए दिखे. उन्होंने चेन्नई में बैटिंग की जोरदार प्रैक्टिस की.

 

चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया पर धोनी की बैटिंग प्रैक्टिस के वीडियो पोस्ट किए हैं. इनमें दिखाई देता है कि वे कई बड़े शॉट्स लगा रहे हैं जो मैदान से बाहर जाकर गिरते हैं. एक शॉट खेलने के बाद तो वे गेंद की तरफ देखते भी नहीं हैं. एक दूसरे वीडियो में धोनी लेग साइड की तरफ पुल शॉट खेलते हैं और डेवॉन कॉनवे व मोईन अली उनके शॉट को किसी फैन की तरह देखते हैं.

 

 

पिछले दो मैच में बड़े शॉट नहीं लगा पाए धोनी 


चेन्नई के पिछले दो मैचों में जब धोनी बैटिंग के लिए उतरे हैं तब वे बड़ा शॉट नहीं लगा पाए. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वे बैटिंग के लिए ऊपर आ गए थे मगर कोशिश करने के बाद भी चौका या छक्का नहीं लगा पाए थे. ऐसे में चेन्नई और धोनी चाहेंगे कि गुजरात के खिलाफ प्लेऑफ मुकाबले में ऐसा न हो और जरूरत पड़ने पर जब धोनी बैटिंग के लिए जाए तब बड़े शॉट्स लगाकर पारी का अंत करें. यह धोनी का चेन्नई में आखिरी मैच हो सकता है. पहले क्वालिफायर में जीतने पर चेन्नई सीधे फाइनल में चली जाएगी जबकि हारने पर दूसरा क्वालिफायर खेलना होगा और वह अहमदाबाद में होगा.

 

धोनी ने प्रैक्टिस में बरसाए छक्के

 

 

IPL 2023 में धोनी की बैटिंग के आंकड़े


आईपीएल 2023 में धोनी ने 10 पारियों में बैटिंग की है और इनमें से आठ में नाबाद रहते हुए 103 रन बनाए हैं. उनकी स्ट्राइक रेट 190.74 और औसत 51.50 की रही है. उनके बल्ले से तीन चौके व 10 छक्के निकले हैं. नाबाद 32 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023 से बाहर होने वाली RCB के लिए पहली बार विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर डाला पोस्ट

Adidas Kit: BCCI का बड़ा ऐलान, Adidas को बनाया टीम इंडिया का नया किट स्पॉन्सर, पहला लुक आया सामने, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share