IPL 2023, Video : धोनी ने युवा खिलाड़ी हंगरगेकर की नो बॉल का बनाया मजाक, कहा - 'इस मुद्दे पर नहीं होगी बात'

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस सीजन शानदार कमबैक किया. पिछले सीजन 9वें पायदान पर रहने वाली चेन्नई की टीम अभी तक आईपीएल के 16वें सीजन में तीन में दो मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस सीजन शानदार कमबैक किया. पिछले सीजन 9वें पायदान पर रहने वाली चेन्नई की टीम अभी तक आईपीएल के 16वें सीजन में तीन में दो मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है. लेकिन चेन्नई की जीत के बीच धोनी अपने तेज गेंदबाजों की नो बॉल और वाइड से काफी परेशान दिखे थे. उन्होंने यह तक कह डाला था कि अगर इसमें सुधार नहीं किया तो उन्हें किसी और कप्तान के अंडर खेलना होगा. जबकि इसके बाद अब धोनी ने एक बार फिर से अपने युवा गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर की नो बॉल का मजाक बनाया. जिस पर इवेंट में मौजूद सभी लोग हंसने लगे.


धोनी, ब्रावो और राजवर्धन तीनों साथ में आए नजर 


दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के एक इवेंट महेंद्र सिंह धोनी के साथ गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो और युवा गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर तीनों शामिल थे. राजवर्धन का ये पहला इवेंट था और इस पर वह थोड़े घबराए हुए भी नजर आ रहे थे. तभी होस्ट करने वाले एंकर ने राजवर्धन से सबसे पहले बातचीत की और बीच में धोनी ने छेड़ते हुए कहा कि राजवर्धन कहना चाहता है कि कोई भी उसकी नो बॉल को लेकर कोई बात नहीं करेगा. धोनी के इतना कहते ही इवेंट में मौजूद धोनी समेत सभी लगो हंसने लगे और ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

 

 

6 वाइड और नो बॉल फेंक चुके हैं राजवर्धन


राजवर्धन की बात करें तो आईपीएल के जारी 16वें सीजन में अभी तक वह दो मैच खेल चुके हैं. जिसमें राजवर्धन ने अपनी गेंदबाजी से तीन विकेट लिए हैं. राजवर्धन को पहले मैच में गुजरात के खिलाफ तीनों विकेट मिले थे. जबकि इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था. वहीं मुंबई के खिलाफ तीसरे मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. राजवर्धन अभी तक आईपीएल 2023 के दो मैचों में 6 वाइड और एक नो बॉल डाल चुके हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023 : 'एनसीए में परमानेंट घर मिल जाएगा...', दीपक चाहर के चोटिल होने पर क्यों भड़के शास्त्री?

DC vs MI : लगातार चार हार से दिल्ली का बुरा हाल, उपकप्तान अक्षर पटेल ने कहा - हारा हुआ मानकर अब…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share