IPL 2023: इम्पैक्ट प्लेयर नियम को धोनी ने बताया 'लग्जरी', ऑलराउंडर खिलाड़ियों को लेकर कह दी ये बड़ी बात

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें एडिशन की शुरुआत हो चुकी है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें एडिशन की शुरुआत हो चुकी है. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच पहला मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टॉस के दौरान धोनी से जब आईपीएल के नए नियम यानी की इम्पैक्ट प्लेयर के बारे में पूछा गया तो धोनी ने बड़ा बयान दिया. धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लग्जरी कहा.

 

धोनी ने कहा कि, मैच के दौरान इस नियम का इस्तेमाल करना लग्जरी है. इम्पैक्ट प्लेयर नियम कई दिनों से सुर्खियों में है. बता दें कि इस नियम का इस्तेमाल पहली बार आईपीएल में किया जा रहा है. इस नियम के तहत कोई भी टीम अपने 5 सब्स्टिट्यूट खिलाड़ियों में से किसी एक को इम्पैक्ट प्लेयर बना सकती है.

 

इम्पैक्ट प्लेयर नियम से फायदा होगा


धोनी ने टॉस के दौरान कहा कि, ” यह नियम टीमों के लिए लग्जरी. इससे बेहतरीन ऑलराउंडरों को दमखम दिखाने का मिलेगा मौका. हम भी पहले गेंदबाजी करने की सोच रहे थे. हमें नहीं लगता कि यह पिच बाद में बदलेगी. काफी दिनों के बाद हम इस तरह के वातावरण में खेल रहे हैं. हमारी तैयारी काफी बढ़िया रही है. हमने काफी पहले से कैम्प शुरू कर दिया था. आज हमारी टीम में जो चार विदेशी खिलाड़ी खेलेंगे वह हैं – मोईन, सैंटनर, कॉन्वे और स्टोक्स.”

 

वहीं गुजरात के कप्तान ने कहा, ” यह पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है. मुझे लगता है कि सीजन की शुरआत धोनी के साथ खेलते हुए करना एक अच्छी बात है. पूरा देश उनसे कुछ न कुछ सीखता है. इम्पैक्ट प्लेयर में हम जो भी करेंगे वह आशु पा पर डिपेंड करेगा.”

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

 

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, मोईन अली, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर

 

सब्स्टिट्यूट: तुषार देशपांडे, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, अजिंक्य रहाणे, निशांत सिंधु

 

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, केन विलियमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ

 

सब्स्टिट्यूट: बी साई सुदर्शन, जयंत यादव, मोहित शर्मा, अभिनव मनोहर, केएस भरत

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023 Opening Ceremony: अरिजीत की आवाज से हुआ आईपीएल का सुरीला आगाज, तमन्ना-रश्मिका ने लगाया एंटरटेनमेंट का तड़का

चैंपियन बनने की रेस से क्या दिल्ली कैपिटल्स पहले ही हो चुकी है बाहर? रिकी पोंटिंग ने इस विरोधी टीम को बता दिया विजेता

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share