IPL 2023: चेन्नई के इस बल्लेबाज का अभी भी ऑरेंज कैप पर कब्जा, पर्पल की रेस में टॉप 5 में 3 भारतीय

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए. पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया जबकि दूसरा महामुकाबला था. पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 57 रन से जीत हासिल कर ली. राजस्थान ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 199 रन बनाए थे और दिल्ली के सामने 200 रन का लक्ष्य रखा था. हालांकि दिल्ली का टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर साथ नहीं दे पाया और 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर टीम सिर्फ 142 रन ही बना पाई.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए. पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया जबकि दूसरा महामुकाबला था. पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 57 रन से जीत हासिल कर ली. राजस्थान ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 199 रन बनाए थे और दिल्ली के सामने 200 रन का लक्ष्य रखा था. हालांकि दिल्ली का टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर साथ नहीं दे पाया और 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर टीम सिर्फ 142 रन ही बना पाई.

 

जबकि दिन के सबसे बड़े मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच टक्कर थी. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 157 रन ही बना पाए. लेकिन चेन्नई की धांसू बल्लेबाजी ने इस लक्ष्य को आसान बना दिया और टीम ने अंत में 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली. इस जीत के साथ चेन्नई ने लगातार 2 मैच जीत लिए हैं जबकि मुंबई की ये लगातार दूसरी हार है.

 

ऐसे में चलिए जानते हैं उन बल्लेबाजों और गेंदबाजों के नाम जिनके नाम पर्पल और ऑरेंज कैप है.

 

पर्पल कैप

 

राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल इस सूची में पहले पायदान पर हैं. चहल ने अब तक 3 मुकाबले खेले हैं और 7.83 की इकॉनमी के साथ कुल 8 विकेट ले चुके हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मार्क वुड हैं. पहले और दूसरे मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी करने वाले मार्क वुड ने 2 मैचों में 7.87 की इकॉनमी के साथ कुल 8 विकेट लिए हैं. तीसरे नंबर पर लखनऊ के ही गेंदबाज रवि बिश्नोई हैं. बिश्नोई कमाल की फिरकी फेंक रहे हैं. इस गेंदबाज ने 3 मैच खेले हैं और 6.25 की इकॉनमी के साथ कुल 6 विकेट लिए हैं. चौथे नंबर पर केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हैं. वरुण चक्रवर्ती ने अब तक 2 मुकाबले खेले हैं और इस गेंदबाज ने 5.34 की इकॉनमी के साथ कुल 5 विकेट लिए हैं पांचवें नंबर पर गुजरात टाइटंस के स्पिनर राशिद खान हैं. राशिद ने 2 मुकाबलों में 7.12 की इकॉनमी के साथ कुल 5 विकेट लिए हैं.

 

ऑरेंज कैप

 

ऑरेंज कैप की सूची में पहले नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ हैं. ऋतु बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और लगातार रन बना रहे हैं. ऋतुराज ने अब तक 3 मुकाबले खेले हैं जहां उन्होंने 94.50 की औसत और 161.53 की इकॉनमी के साथ कुल 189 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर हैं. वॉर्नर अकेले दम पर टीम को आगे बढ़ा रहे हैं. वॉर्नर ने 3 मैचों में 50.67 की औसत और 117.03 की स्ट्राइक रेट से कुल 158 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के धांसू ओपनर जोस बटलर हैं. बटलर ने 3 मुकाबलों में 50.67 की औसत और 180.95 की स्ट्राइक रेट से कुल 152 रन बनाए हैं. चौथे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के अटैकिंग ओपनर काइल मेयर्स हैं. मेयर्स ने 3 मुकाबले खेले हैं और 46.33 की औसत और 187.83 की स्ट्राइक रेट से कुल 139 रन बनाए हैं.

 

आखिरी नंबर पर पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन हैं. धवन ने 2 मुकाबलों में 126.00 की औसत और 148.23 की स्ट्राइक रेट से कुल 126 रन बनाए हैं. 

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: धोनी- रोहित को बड़ा झटका, अहम मुकाबले से ये तीन अंग्रेज क्रिकेटर हुए बाहर

IPL 2023: रवींद्र जडेजा ने लपका बुलेट ट्रेन की रफ्तार से आया कैच, अंपायर डर से गिरा, देखिए Video

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share