Prithvi Shaw: 27 दिन और 648 घंटे किया इंतजार, क्या धोनी की मुलाकात से लौटी पृथ्वी शॉ की फॉर्म, 7 दिन पहले बनाया था 'प्लान'

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का जब 2023 सीजन शुरू होने वाला था. उस समय दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने सभी के सामने आकर पृथ्वी शॉ पर बड़ा दांव खेला था.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का जब 2023 सीजन शुरू होने वाला था. उस समय दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने सभी के सामने आकर पृथ्वी शॉ पर बड़ा दांव खेला था. पोंटिंग ने दावा किया था कि शॉ जिस तरह से नेट्स में शो दिखा रहे हैं. इस सीजन आप उन्हें अलग रंग में देखने वाले हैं. लेकिन फैंस को रंग तो नहीं बल्कि पृथ्वी शॉ बदरंग नजर आए और उनके खामोश बल्ले के पीछे पोंटिंग छिपते नजर आए. आलम यह रहा कि पोंटिंग ने ही पृथ्वी शॉ को फिर दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन से बाहर भी किया. हालांकि बाहर होने के बाद भी पृथ्वी ने हार नहीं मानी और अपनी फॉर्म वापस पाने के लिए सबसे मुलाकात और बातचीत की. लेकिन शायद एमएस धोनी से 7 दिन पहले की गई मुलाकात अब उनके काम आ गई.

 

शुरुआती सीजन में फ्लॉप रहे शॉ 


पृथ्वी शॉ ने इस सीजन पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहली पारी में 12 रन बनाए थे. उसके बाद 7, 0, 15, 0 और 13 रन की ही पारी खेल सके. जिससे मजबूरन पोंटिंग को शॉ को प्लेइंग इलेवन से बाहर करना पड़ा. शॉ ने आईपीएल 2023 सीजन में पिछला मैच दिल्ली के लिए केकेआर के खिलाफ 20 अप्रैल को खेला था. इसके बाद से वह लगातार दिल्ली की टीम से बाहर चल रहे थे. मगर धर्मशाला में पंजाब के खिलाफ अचानक जब उन्हें फिर से कप्तान डेविड वॉर्नर के  साथ ओपनिंग में भेजा गया तो सभी हैरान थे.

 

648 घंटे बाद मिला मौका 


शॉ ने पंजाब के खिलाफ 27 दिन और 648 घंटे के इंतजार के बाद जब दिल्ली के लिए ओपनिंग की तो बल्ले से धमाका कर डाला. शॉ ने 38 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के से 54 रनों की दमदार पारी खेली. जिससे दिल्ली ने पहले विकेट के लिए 94 रनों की मजबूत ओपनिंग साझेदारी निभाई. यही कारण रहा कि दिल्ली ने पहले खेलते हुए दो विकेट पर 213 रन बनाए और 15 रनों से जीत भी हासिल कर डाली.

 

धोनी से 7 दिन पहले हुई थी मुलाक़ात 


अब शॉ की फॉर्म में वापसी के पीछे महेंद्र सिंह धोनी का हाथ माना जा रहा है. क्योंकि सात दिन पहले 10 मई को दिल्ली और चेन्नई के बीच पहला मुकाबला चेन्नई के मैदान में खेला गया था. इस मैच से पृथ्वी शॉ बाहर थे और मैच के बाद उन्हें धोनी के साथ काफी देर तक बातचीत करते देखा गया था. माना जा रहा है कि 7 दिन पहले शॉ ने उनसे बातचीत करने के बाद जो प्लान बनाया था. उसी पर वह खरे उतरे और फॉर्म में शायद वापस लौट आए हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Virat Kohli vs Gautam Gambhir : ये पांच समीकरण, जिनके चलते IPL 2023 प्लेऑफ में हो सकती है LSG व RCB के बीच बड़ी 'जंग'

Atharva Taide : 55 रन पर अथर्व ताइडे ने रिटायर्ड OUT होकर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी को पछाड़ा, IPL इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share