Punjab Kings IPL 2023 records: 8वें नंबर पर रहने वाली पंजाब किंग्स ने इस सीजन बनाए 6 करिश्माई रिकॉर्ड, बाकी टीमों को होगी हैरानी!

पंजाब किंग्स लगातार नौवें सीजन में आईपीएल प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकीं लेकिन उसके बल्लेबाजों ने कई करिश्माई रिकॉर्ड इस सीजन बना दिए.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Punjab Kings IPL 2023 records: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम को आईपीएल 2023 (IPL 2023) में फिर से निराशा मिली. टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी और आठवें नंबर पर रहते हुए बाहर हो गई. यह पंजाब किंग्स का लगातार नौवां सीजन रहा जब वह प्लेऑफ खेलने से पहले ही बाहर चली गई. शिखर धवन की कप्तानी में इस सीजन पंजाब ने बैटिंग में कई कमाल के कीर्तिमान बनाए. जितेश शर्मा, शाहरुख खान, लियम लिविंगस्टन जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों के चलते इस टीम ने बल्लेबाजी से विरोधी टीमों की नींदें उड़ाईं. आगे देखिए इस टीम के नाम कौन-कौनसे रिकॉर्ड आईपीएल 2023 में बने.

 

पंजाब किंग्स के आईपीएल 2023 के रिकॉर्ड्स

 

पंजाब किंग्स पहली टीम है जिसने आईपीएल में चेन्नई में सीएसके के खिलाफ 200 का लक्ष्य हासिल किया है. उसने यह कमाल 30 अप्रैल को 201 रन बनाकर किया.

 

पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में आखिरी गेंद पर तीन रन लेकर जीत हासिल की. आईपीएल में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने आखिरी गेंद पर तीन रन बनाकर मैच जीता है. ईएसपीएनक्रिकइंफो के आंकड़ों के अनुसार, जिन टी20 मैचों का गेंद दर गेंद डेटा मौजूद है उनमें भी कभी ऐसा नहीं हुआ.

 

पंजाब के बल्लेबाजों ने पांच बार इस सीजन में पहली गेंद पर छक्का लगाने का कमाल किया. इससे ज्यादा कोई टीम ऐसा नहीं कर सकी. पंजाब की ओर से शाहरुख खान ने तीन और जितेश शर्मा ने दो बार पहली गेंद पर छक्का लगाने का करिश्मा किया. इस सीजन वैसे 23 बल्लेबाज ऐसे रहे जिन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का लगाया.

 

आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स ऐसी टीम रही जिसके अनकैप्ड प्लेयर (ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने कोई इंटरनेशनल मैच न खेला हो) रन बनाने में सबसे आगे रहे. उसके अनकैप्ड प्लेयर्स ने 1255 रन बनाए. उसके बाद राजस्थान रॉयल्स का नाम आता है जिसके नएनवेले चेहरों ने 856 रन बनाए.

 

पंजाब किंग्स पहली टीम है जिसने लगातार चार टी20 पारियों में 200 या इससे ऊपर का स्कोर बनाया है. इस टीम ने 22 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 214, 28 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 201, 30 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 201 और 3 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 214 रन का स्कोर खड़ा किया.

 

आईपीएल में 30 अप्रैल को पहली बार एक दिन में चार टीमों ने 200 या इससे ऊपर रन बनाए. इस दिन कुल 827 रन बनाए. इसमें पंजाब किंग्स का योगदान भी रहा. उसने चेन्नई के खिलाफ 200 रन दिए और फिर 201 रन बनाकर मैच भी जीता.

 

ये भी पढ़ें

Adidas Kit: BCCI का बड़ा ऐलान, Adidas को बनाया टीम इंडिया का नया किट स्पॉन्सर, पहला लुक आया सामने, VIDEO
GT vs CSK क्वालिफायर से पहले हार्दिक पंड्या का एमएस धोनी पर इमोशनल बयान, बोले- उनसे कोई शैतान ही नफरत करेगा
MS Dhoni Practice: धोनी ने चेन्नई में बरसाए छक्के, सामने आया वीडियो, गुजरात टाइटंस के कैंप में बजी खतरे की घंटी!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share