एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. पहले क्वालिफायर में यह टीम हार्दिक पंड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस का सामना करेगी. पिछले सीजन अंक तालिका में नौवें नंबर पर रहने वाली चेन्नई की टीम इस बार दूसरे नंबर पर रहते हुए अंतिम-चार में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी. एमएस धोनी ने इस सीजन अपनी कप्तानी से साबित किया कि क्यों उनकी रणनीति और पैंतरों को समझ पाना मुश्किल होता है. वे अब पहले की तरह बैटिंग नहीं पाते हैं लेकिन आईपीएल 2023 में उन्होंने फिनिशर की भूमिका में कई धमाकेदार पारियां खेली हैं. क्वालिफायर मुकाबले से पहले धोनी अपनी बैटिंग को मांजते हुए दिखे. उन्होंने चेन्नई में बैटिंग की जोरदार प्रैक्टिस की.
चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया पर धोनी की बैटिंग प्रैक्टिस के वीडियो पोस्ट किए हैं. इनमें दिखाई देता है कि वे कई बड़े शॉट्स लगा रहे हैं जो मैदान से बाहर जाकर गिरते हैं. एक शॉट खेलने के बाद तो वे गेंद की तरफ देखते भी नहीं हैं. एक दूसरे वीडियो में धोनी लेग साइड की तरफ पुल शॉट खेलते हैं और डेवॉन कॉनवे व मोईन अली उनके शॉट को किसी फैन की तरह देखते हैं.
धोनी ने प्रैक्टिस में बरसाए छक्के
IPL 2023 में धोनी की बैटिंग के आंकड़े
आईपीएल 2023 में धोनी ने 10 पारियों में बैटिंग की है और इनमें से आठ में नाबाद रहते हुए 103 रन बनाए हैं. उनकी स्ट्राइक रेट 190.74 और औसत 51.50 की रही है. उनके बल्ले से तीन चौके व 10 छक्के निकले हैं. नाबाद 32 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है.
ये भी पढ़ें: