Rashid Khan : गेंद और बल्ले से राशिद खान ने मचाया डबल धमाल, IPL में युवराज सिंह के क्लब में बनाई जगह

आईपीएल (IPL) के जारी 2023 सीजन में 57वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (MI vs GT) के बीच खेला गया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल (IPL) के जारी 2023 सीजन में 57वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (MI vs GT) के बीच खेला गया. इस मैच में शतक जड़कर जहां सूर्यकुमार यादव ने अद्भुत पारी से मुंबई को मैच जिताया. वहीं राशिद खान ने भी 32 गेंदों पर 10 छक्के और तीन चौके से नाबाद 79 रनों की पारी खेलकर आईपीएल में दो अनोखे रिकॉर्ड बना डाले हैं. जिसके चलते वह युवराज सिंह के ख़ास क्लब में शामिल हो गए हैं.

 

4 विकेट भी राशिद ने चटकाए 


दरअसल, राशिद खान ने पहले गेंदबाजी में कमाल दिखाया और चार ओवर के स्पेल में 30 रन देकर 4 विकेट झटके. इसके बाद नंबर आठ पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने नाबाद 79 रनों की पारी खेल डाली. इस तरह 4 विकेट लेने और आईपीएल मैच में फिफ्टी जड़ने के बावजूद टीम को जीत ना दिलापने वाले वह युवराज सिंह और मिचेल मार्श के बाद तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

 

युवराज ने दो बार किया ऐसा 


राशिद से पहले युवराज सिंह ने आईपीएल 2014 में आरसीबी के लिए खेलते हुए 83 रनों की पारी खेली और चार विकेट भी चटकाए थे. मगर उनकी टीम को जीत नहीं मिली थी. आईपीएल 2011 में युवराज सिंह ने पुणे वॉरियर्स के लिए खेलते हुए नाबाद 66 रनों की पारी खेलने के साथ 4 विकेट चटकाए थे. मगर इस मैच में भी उनकी टीम को हार मिली थी. वहीं इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले मिचेल मार्श ने भी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 63 रन बनाए थे जबकि 4 विकेट भी लिए थे. लेकिन उनकी टीम को हार मिली थी. इसी लिस्ट में अब राशिद खान का नाम भी जुड़ गया है.

 

सबसे आगे निकले राशिद 


वहीं आईपीएल इतिहास में नंबर आठ या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक रनों की पारी खेलने के मामले में राशिद खान सबसे आ गए हैं. इस कड़ी में उन्होंने पैट कमिंस को पछाड़ दिया है.

 

IPL में नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाज :- 

 

79*रन - राशिद खान 
66* रन - पैट कमिंस, 2021 
64 रन -  हरभजन सिंह, 2015
52* रन - क्रिस मॉरिस,  2017 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023: कौन हैं मुंबई इंडियंस के विष्णु विनोद जिनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देख कमेंटेटर्स ने छोड़ दी अपनी कुर्सी

Mumbai Indians : गुजरात पर जीत के बाद अब मुंबई कैसे IPL 2023 के प्लेऑफ में बनाएगी जगह, जानें सभी समीकरण

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share