IPL 2023: KKR के खिलाफ मुकाबले के बीच RCB को बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ टूर्नामेंट से बाहर

कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. लेकिन इसी बीच फाफ डुप्लेसी की सेना को बड़ा झटका लगा है. आरसीबी का स्टार तेज गेंदबाज पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है. आरसीबी के हेड कोच संजय बांगर ने कहा कि, रीस टॉपली पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग के दौरान टॉपली का कंधा उतर गया था. ऐसे में टॉपली की जगह जोस हेजलवुड आ रहे हैं लेकिन वो 14 को पहुंचेंगे. उम्मीद की जा रही है कि वो 17 तारीख वाला मुकाबला खेलेंगे. वहीं वानिंदु हरसंगा भी आ रहे हैं और वो भी 10 तारीख को टीम में शामिल होंगे.

 

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के खिलाड़ी लगातार चोटिल हो रहे हैं. इससे पहले रजत पाटीदार भी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए. वहीं टीम बिना विल जैक्स के खेल रही है. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही विल जैक्स बाहर हो गए थे. उन्हें माइकल ब्रेसवेल ने रिप्लेस किया.

 

ऐसे लगी थी चोट


बता दें कि मुंबई के खिलाफ मुकाबले के आठवें ओवर में फील्डिंग के दौरान टॉप्ली को चोट लगी. वे तिलक वर्मा के शॉट को रोकने की कोशिश कर रहे थे और डाइव लगाने के दौरान उनका घुटना जमीन से टकराया. इस चोट से वे दर्द से कराह उठे और कंधा पकड़कर जमीन पर लेट गए. वे कंधा पकड़े हुए ही मैदान से बाहर गए. इसके बाद वे दोबारा खेलने के लिए नहीं आए और बॉलिंग नहीं कर पाए. 

 

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले की बात करें तो फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था जो कुछ समय के भीतर ही सही साबित हुआ. क्योंकि केकेआर ने अपने दो विकेट 26 के कुल स्कोर पर ही गंवा दिए थे. वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, मनदीप सिंह और आंद्रे रसेल बुरी तरह फ्लॉप रहे. हालांकि शार्दुल ठाकुर और नीतीश राणा ने पारी को संभाला और टीम के स्कोर को पहले 100 के पार करवाया और फिर 200 के करीब पहुंचाया. लेकिन शुरुआती योगदान रहमानुल्लाह गुरबाज ने दिया. गुरबाज ने 44 गेंद 57 रन ठोक टीम को धांसू शुरुआत दी. हालांकि टीम को 200 के पार पहुंचाने में शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह का बड़ा योगदान था.

 

 

ये भी पढ़ें: 

IPL 2023: सैमसन- संगकारा पर आग बबूला हुए वीरेंद्र सहवाग, कहा- क्या फायदा 200 की स्ट्राइक रेट का? रियान पराग क्यों?

IPL 2023: दीपक चाहर का बड़ा बयान, कहा- धोनी तभी बीच में आते हैं जब कोई खिलाड़ी...


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share