RCBvsLSG: लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर बैंगलोर को दी बैटिंग, दोनों टीमों में कई बदलाव, देखिए प्लेइंग इलेवन

आईपीएल 2023 के 15वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल 2023 के 15वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला (Royal challengers Bangalore vs Lucknow super Giants) है. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में है. इसमें लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. दोनों टीमों में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. लखनऊ में तेज गेंदबाज मार्क वुड वापस आ गए हैं और रोमारियो शेफर्ड बाहर गए हैं. इसी तरह यश ठाकुर भी बाहर हैं और आवेश खान की वापसी हुई है. बैंगलोर से न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल बाहर गए हैं. साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के पेसर वेन पार्नेल ने उनकी जगह ली है. वे नौ साल बाद आईपीएल खेल रहे हैं. आखिरी बार 2014 में वे इस टूर्नामेंट में खेले थे.

 

टॉस जीतने के बाद राहुल ने कहा कि यहां का इतिहास लक्ष्य का पीछा करने का रहा है. ऐसे में सोचने का कोई सवाल ही नहीं था. उन्होंने कहा कि यह अभी भी उनका घर है. वे पहले आरसीबी की ओर से यहां खेल चुके हैं. साथ ही वे कर्नाटक से ही आते हैं तो बैंगलोर उनका होम ग्राउंड भी हैं. राहुल ने कहा कि वे चाहेंगे कि टीम शांत रहे और संयम बरतते हुए मैच खेले. आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने कहा कि वे टॉस जीतने के बाद बैटिंग या बॉलिंग को लेकर डाउट में थे. पिछली बार उनकी टीम ने यहां पर रनों का पीछा किया था. इस बार पहले बैटिंग की सोच रहे थे. यहां की पिच सूखी लग रही है. 

 

 

कैसा रहा दोनों टीमों का अभी तक का खेल

 

लखनऊ का यह इस सीजन क चौथा मैच है. उसने अभी तक तीन मैच में से दो जीते हैं और एक गंवाया है. केएल राहुल की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स से शिकस्त मिली है. आरसीबी की बात की जाए तो उसने दो मैच खेले हैं और एक जीत व एक हार उसके खाते में हैं.

 

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन


केएल राहुल (कप्तान), काइल मायर्स, क्रुणाल पंड्या, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आवेश खान, अमित मिश्रा, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, और जयदेव उनादकट.
सब्सटीट्यूट- आयुष बडोनी, स्वप्निल सिंह, कृष्णप्पा गौतम, प्रेरक मांकड़, डेनियल सैम्स.

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन


फाफ डु प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोड़, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, डेविड विली, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल.

सब्सटीट्यूट- कर्ण शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, आकाशदीप, माइकल ब्रेसवेल और सोनू यादव.

 

ये भी पढ़ें

भारतीय क्रिकेट अधिकारियों को मिला अप्रैजल, बैठक में शामिल होने पर मिलेंगे 40 हजार रुपये रोजाना, बाकी भत्ते भी बढ़े
अजिंक्य रहाणे की CSK के लिए रन बनाते ही पलटी किस्मत, WTC Final के लिए होगी टीम इंडिया में वापसी!
Yash Dayal IPL 2023: पांचवां छक्का लगते ही पिता ने बंद किया टीवी, बेटे के आंसू देखे तो कहा- घबराना मत, मैं आ रहा हूं

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share