RCB vs RR: मैक्सवेल-डुप्लेसी की आतिशबाजी के आगे हारा राजस्थान, आखिरी ओवर तक चली लड़ाई में बैंगलोर की रॉयल जीत

RCB vs RR: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आखिरी ओवर तक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को सात रन से हरा दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

RCB vs RR: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने आखिरी ओवर तक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को सात रन से हरा दिया. 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम देवदत्त पडिक्कल (52) और यशस्वी जायसवाल (47) की पारियों के बावजूद छह विकेट पर 182 रन बना सकी. ध्रुव जुरेल ने 16 गेंद में दो छक्कों व इतने ही चौकों से नाबाद 34 रन बनाते हुए टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाने की पूरी कोशिश की मगर कामयाबी नहीं मिली. यह राजस्थान की लगातार दूसरी हार रही. पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डुप्लेसी के अर्धशतकों की मदद से नौ विकेट पर 189 रन का स्कोर खड़ा किया. डुप्लेसी ने 62 तो मैक्सवेल ने 77 रन बनाए और इन दोनों ने 127 रन की मजबूत साझेदारी की जो 66 गेंद में आई. आरसीबी ने आखिरी ओवरों में 50 रन में सात विकेट विकेट गंवा दिए जिससे टीम 200 तक नहीं पहुंच सकी उसके गेंदबाजों ने इस गलती को भारी नहीं पड़ने दिया.

 

राजस्थान ने बीच के ओवर्स में धीमी बल्लेबाजी की जो उसे आखिर में भारी पड़ी. शिमरॉन हेटमायर भी नाकाम रहे और नौ गेंद में केवल तीन रन बना सके. जिससे आखिरी ओवर्स में जुरेल अकेले पड़े. टीम को इससे पहले जॉस बटलर की आतिशी शुरुआत भी नहीं मिली जो खाता खोले बिना आउट हो गए थे. राजस्थान अभी भी अंक तालिका में टॉप पर है तो आरसीबी पांचवें नंबर पर पहुंच गई.

 

कोहली का गोल्डन डक और डुप्लेसी-मैक्सवेल का धमाका

 

टॉस हारकर आरसीबी ने विराट कोहली को मैच की पहली ही गेंद पर गंवा दिया. वे ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिए गए. यह कोहली का आईपीएल में सातवां गोल्डन डक रहा. साथ ही बोल्ट ने आईपीएल के पहले ओवर में 21वां विकेट लिया. प्रमोट कर नंबर तीन पर उतारे गए शाहबाज अहमद भी दो रन बना सके और तीसरे ओवर में बोल्ट के दूसरे शिकार हो गए. 12 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद बैंगलोर को फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने संभाला. इन दोनों ने दो विकेट गिरने का प्रेशर नहीं लेते हुए खुलकर शॉट लगाए. दोनों ने पलटवार करते हुए आरसीबी को पावरप्ले में दो विकेट पर 62 रन तक पहुंचा दिया.

 

मैक्सवेल ने आते ही पहली ही गेंद पर चौका लगाया. चौथे ओवर में डुप्लेसी ने संदीप शर्मा को लगातार दो छक्के व एक चौका लगाया. मैक्सवेल ने बोल्ट को दो चौके लगाए. अश्विन का स्वागत मैक्सवेल ने चौके व छक्के के साथ किया. पावरप्ले के बाद भी इनके हमले जारी रहे. मैक्सवेल ने 10वें ओवर में जेसन होल्डर को छक्का लगाकर 27 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. यह उनका इस सीजन का तीसरा पचासा रहा. डुप्लेसी ने बोल्ट को लगाए चौके के साथ 32 गेंद में 50 रन का आंकड़ा पार किया. इन दोनों के बीच 127 रन की शतकीय साझेदारी का अंत 14वें ओवर में यशस्वी जायसवाल के सीधे थ्रो से हुआ जिसने डुप्लेसी को रन आउट किया. डुप्लेसी ने 39 गेंद में आठ चौकों व दो छक्कों से सजी पारी खेली.

 

आखिरी ओवर्स में फिसली आरसीबी

 

शतक की ओर से जा रहे मैक्सवेल अश्विन के शिकार बने और होल्डर के हाथों लपके गए. उन्होंने 44 गेंद खेली और छह चौके व चार छक्के उड़ाए. उनके जाने के बाद आरसीबी का निचला क्रम बिखर गया. बैंगलोर एक समय दो विकेट पर 139 रन पर था फिर उसने 50 रन में सात विकेट गंवा दिए. इससे बैंगलोर 200 तक जाने से चूक गई और 189 रन ही बना सकी. निचले क्रम में कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाया. 

 

राजस्थान की पारी में क्या हुआ

 

जवाब में राजस्थान का आगाज भी खराब रहा. बटलर पारी की चौथी गेंद पर मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए. जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल ने मिलकर पारी को संभाला और संवारा. इन्होंने पावरप्ले में और कोई विकेट नहीं जाने दिया और बाउंड्री बटोरते हुए रनगति को बनाए रखा. पडिक्कल ने 30 गेंद में अपनी पूर्व आईपीएल टीम के खिलाफ अर्धशतक पूरा किया. मगर वे पारी को बड़ा नहीं बना पाए और 12वें ओवर में डेविड विली की गेंद पर कोहली के हाथों लपके गए. उन्होंने जाने से पहले सात चौके व एक छक्का लगाया. कुछ देर बाद जायसवाल भी इसी तरह आउट हो गए. वे हर्षल पटेल का शिकार बने. उन्होंने 37 गेंद में पांच चौकों व दो छक्कों से 47 रन बनाए.

 

कप्तान संजू सैमसन ने 15 गेंद में दो चौकों व एक छक्के से 22 रन बनाए और उन्होंने रनगति तेज करने की कोशिश में शाहबाज को कैच थमा दिया. हेटमायर जूझते दिखे और तीन रन बनाने के बाद रन आउट हो गए. आखिरी चार ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 61 रन चाहिए थे. युवा बल्लेबाज जुरेल ने 17वें ओवर में सिराज को दो चौके, 18वें ओवर में विली को छक्का और 19वें ओवर में सिराज को छक्का लगाया. इससे राजस्थान को आखिरी ओवर में 20 रन की दरकार रह गई. इसमें पहली तीन गेंद में अश्विन ने दो चौके लगाकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया. मगर चौथी गेंद पर वे आउट हो गए. आखिरी दो गेंद में केवल दो सिंगल आए और आरसीबी जीत गई. 

 

ये भी पढ़ें

जब सचिन तेंदुलकर की बाउंसर ने दिल्ली के उम्दा बल्लेबाज को कर दिया घायल, नाक में हुए थे कई फ्रैक्चर
KL Rahul : 36 गेंद में नहीं बने 31 रन, राहुल की धीमी बल्लेबाजी से हारा लखनऊ, वेंकटेश प्रसाद ने कहा - 'दिमाग ही नहीं है'
MI vs PBKS, Video : पंजाब की जीत में क्यों झूमे जिम्बाब्वे के खिलाड़ी, मुंबई के स्टैंड्स में आए नजर, जानें क्या है कनेक्शन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share