ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल 2023 के दौरान दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के पहले घरेलू मुकाबले में स्टेडियम में मौजूद रहे. गुजरात टाइटंस के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच के शुरू होने से पहले ही वे पहुंच गए थे. ऋषभ पंत ने टीम मालिक के बॉक्स में बैठकर मैच देखा. बाद में वे दिल्ली कैपिटल्स के ड्रेसिंग रूम में गए और वहां अपने सभी साथियों से मुलाकात की. इनमें खिलाड़ियों से लेकर कोचेज भी शामिल रहे. गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ भी इस दौरान पंत के हाल-चाल जानने के लिए आया. दिल्ली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पंत से मुलाकात का इमोशनल वीडियो पोस्ट किया है.
ADVERTISEMENT
45 सैंकेंड के वीडियो में पंत दिल्ली के सभी खिलाड़ियों से मिलते हुए दिखाई देते हैं. इस दौरान मिचेल मार्श, रॉवमैन पॉवेल जैसे विदेशी प्लेयर्स उनसे गले मिलते हैं. कोच रिकी पोंटिंग काफी देर तक उनसे बात करते हैं और रिकवरी व सर्जरी को लेकर बात करते दिखाई देते हैं. पंत प्लास्टर चढ़े घुटने को हाथ लगाकर उन्हें अपडेट देते हैं. फिर अक्षर पटेल को अपने पास बुलाते हैं और प्यार से उनका गला दबाते हुए उन्हें पुचकारते हैं. इस दौरान अक्षर भी उनके गले लगते हैं और पूछते हैं कि दोस्त कैसे हो. बाद में पंत, अक्षर और इशांत शर्मा किसी बात पर ठहाके लगाते हुए देखे जाते हैं.
जय शाह-राजीव शुक्ला भी पंत से मिले
टीम इंडिया के उनके साथी शुभमन गिल भी वीडियो में पंत के साथ नज़र आते हैं तो गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच आशीष नेहरा और खिलाड़ी विजय शंकर गंभीरता से बात करते हुए देखे जा सकते हैं. इससे पहले जब पंत टीम मालिक के बॉक्स में मैच देख रहे थे तब बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह उनके पास बैठे थे. बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी पंत से मिले थे और उन्होंने प्यार से उनका गाल थपथपाया था. आईपीएल के टि्वटर हैंडल से इससे जुड़ा वीडियो पोस्ट किया गया था. पहले पंत के दिल्ली के डगआउट में बैठकर मैच देखने की खबर थी मगर ऐसा नहीं हुआ.
पंत दिसंबर के आखिरी दिनों में कार हादसे में घायल हो गए थे. इसमें उन्हें काफी चोटें आई थीं और कई सर्जरी करानी पड़ी थी. वे करीब एक साल तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे.
ये भी पढ़ें
एमएस धोनी को वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी ने दिया आशीर्वाद, कहा- तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं, देखिए वीडियो