मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने जब प्लेइंग 11 का ऐलान किया और टॉस के वक्त जैसे ही सूर्यकुमार यादव आए. फैंस काफी ज्यादा निराश हो गए. टॉस के दौरान सूर्य ने कहा कि, रोहित शर्मा मुकाबला नहीं खेल रहे क्योंकि उनकी पेट में दिक्कत है. लेकिन मुंबई की बल्लेबाजी के दौरान ये बल्लेबाज ओपनिंग के लिए आ गया. इशान किशन के साथ रोहित जैसे ही मैदान पर ओपनिंग के लिए उतरे फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मुंबई ने यहां दिमाग लगाया और रोहित को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया. ऐसे में इस आईपीएल में पहली बार ऐसा हो रहा है जब एक कप्तान इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतरा.
ADVERTISEMENT
पहली बार सूर्य ने की कप्तानी
वहीं पहली बार ऐसा हुआ है जब सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल के किसी मैच में मुंबई इंडियंस की कमान संभाली है. सूर्यकुमार ने कोलकाता के खिलाफ कप्तानी में डेब्यू किया. सूर्युकमार यादव गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर के उप कप्तान थे. लेकिन साल 2018 नीलामी में इस बल्लेबाज को मुंबई ने अपनी टीम में शामिल कर लिया.
वेंकटेश अय्यर का शतक
दोनों टीमों के बीच मुकाबले की बात करें तो, कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर वेंकटेश अय्यर ने नया इतिहास बना दिया. साल 2008 सीजन में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने पहले सीजन में पहला शतक ठोका था. लेकिन अब 15 साल बाद वेंकटेश अय्यर कोलकाता के लिए शतक ठोकने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. इस बल्लेबाज की पारी की बदौलत केकेआर ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 185 रन बनाए.
बता दें कि, कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा 104 रन वेंकटेश अय्यर ने बनाए. वहीं, अंत में आंद्रे रसेल ने 11 गेंद में नाबाद 21 रन की पारी खेली. मुंबई के लिए ऋतिक शौकीन ने दो विकेट लिए. वहीं, अर्जुन को छोड़ बाकी सभी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिले.
ये भी पढ़ें:
अर्जुन- सचिन ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाली बनी पहली बाप- बेटे की जोड़ी, गांगुली- हरभजन ने भी कही बड़ी बात
MI vs KKR: MBA स्टूडेंट ने KKR के लिए 15 साल बाद ठोका शतक, घुटने में चोट के बावजूद खूब उड़ाए चौके- छक्के, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय