IPL इतिहास का पहला इम्पैक्ट प्लेयर, जिसे ना गेंदबाजी मिली ना बल्लेबाजी, फिर भी जीती टीम

आईपीएल इतिहास में सिर्फ फील्डिंग करने वाले ऋषि धवन पहले इम्पैक्ट खिलाड़ी बन गए हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 2023 सीजन कई नए नियमों के चलते और रोमांचक बन गया है. जिसमें इम्पैक्ट प्लेयर से लेकर नो बॉल और वाइड गेंद पर डीआरएस लेने का फैसला भी शामिल है. इन सभी नियमों का पहली बार आईपीएल में इस्तेमाल हो रहा है और कई दिग्गज जहां इसे सही बता रहे हैं तो कई इनसे नाखुश भी है. पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने बीच मैच में एक खिलाड़ी को इम्पैक्ट प्लेयर के तौरपर टीम में शामिल किया. लेकिन ना ही उसे गेंदबाजी करने का मौका दिया और ना ही बल्लेबाजी. जिससे आईपीएल इतिहास में सिर्फ फील्डिंग करने वाले ऋषि धवन पहले इम्पैक्ट खिलाड़ी बन गए हैं.

 

15 ओवर के बाद धवन ने बुलाया इम्पैक्ट प्लेयर 


दरअसल, गुवाहाटी के मैदान में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल के बीच मैच खेला गया. जिसमें पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन की 56 गेंदों पर 9 चौके और तीन छक्के से खेली गई 86 रनों की नाबाद पारी से 197 रन बनाए थे. इसके जवाब में राजस्थान के बल्लेबाजों ने भी बराबरी का खेल दिखाया. तभी गेंदबाजी में कमी देखकर शिखर धवन ने 15 ओवर के बाद हिमाचल प्रदेश से आने वाले गेदबाज ऋषि धवन को इम्पैक्ट प्लेयर के तौरपर शामिल कर लिया. जबकि प्रभसिमरन सिंह को बाहर किया.

 

ऋषि धवन खाली हाथ वापस लौटे 


धवन ने राजस्थान की बल्लेबाजी देखकर एक अतिरिक्त गेंदबाज के तौरपर अंतिम 5 ओवरों के लिए ऋषि धवन को शामिल तो कर लिया. लेकिन जब मैच आगे चला तो रोमांचक मोड़ पर जाने के बावजूद शिखर धवन ने ऋषि धवन से गेंदबाजी नहीं कराई. जबकि वह सिर्फ फील्डिंग ही करते रह गए. इस तरह आईपीएल 2023 में अभी तक इम्पैक्ट प्लेयर के तौरपर इस्तेमाल किए गए खिलाड़ियों में ऋषि धवन पहले ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने ना तो बल्लेबाजी की और ना ही गेंदबाजी में हाथ आजमा सके. इसके बावजूद उनकी टीम पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 रन से हरा दिया. वहीं आईपीएल इतिहास में पहले इम्पैक्ट प्लेयर चेन्नई सुपर किंग्स के तुषार देशपांडे बने थे. जिनका इस्तेमाल महेंद्र सिंह धोनी ने किया था.

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023 : धवन के शॉट से घायल हुआ उनका साथी, मैदान छोड़ गया था बाहर, अब चोट पर खुद दी बड़ी अपडेट

IPL 2023 Points Table : लगातार दूसरी जीत से पंजाब ने भरी उड़ान, राजस्थान को लगा झटका, जानें पॉइंट्स टेबल का हाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share