Ruturaj Gaikwad : 4 मैच 4 फिफ्टी, गुजरात के खिलाफ गरजे गायकवाड़, नो बॉल से मिला जीवनदान तो 60 रनों की पारी से हार्दिक की टीम को खदेड़ा

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला गुजरात के खिलाफ जमकर गरजता है. नो बॉल से मिले जीवनदान के बाद खेली 60 रनों की पारी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के लिए उनके सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का आईपीएल 2023 सीजन काफी शानदार जा रहा है. गायकवाड़ का बल्ला लगभग हर एक मैच में जमकर चल रहा है. जिससे चेन्नई को मजबूत शुरुआत दिलाने का काम वह आसानी से कर रहे हैं. हालांकि ये काम तब और आसान हो जाता है. जब गायकवाड़ के सामने हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस आ जाती है. गुजरात के सामने गायकवाड़ जब-जब उतरे हैं उन्होंने फिफ्टी प्लस स्कोर की पारी खेली है. यही कारण है कि गायकवाड़ को नो बॉल पर आउट करना कहीं ना कहीं उन्हें मैच में भारी पड़ा और जीत उनके हाथ से फिसल गई.

 


नो बॉल पर गायकवाड़ को मिला जीवनदान


दरअसल, चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. तभी पारी के दूसरे ओवर में अपना पहला ओवर लेकर आए दर्शन नालकंडे ने गायकवाड़ को अपने जाल में फंसाया और वह कैच आउट हो गए थे. तभी 2 रन बनाकर खेलने वाले गायकवाड़ को जीवनदान मिला. दर्शन का पैर लाइन से बाहर था और गुजरात की ख़ुशी मातम में बदल गई. दर्शन नालकंडे की यही नो बॉल गुजरात की मैच में काफी भारी पड़ी. गायकवाड़ ने जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और उसके बाद गेंदबाजों को क्लास लगा डाली.

 

गायकवाड़ ने 60 रनों की खेली पारी 


गायकवाड़ ने चेन्नई के लिए जीवनदान मिलने के बाद 44 गेंदों में सात चौके और एक छक्के से 60 रनों की बेमिसाल पारी खेली. जिससे चेन्नई ने मैच में 7 विकेट पर 172 रन बनाए और 15 रनों से जीत दर्ज कर डाली. इस तरह गायकवाड़ के आंकड़े देखा जाए तो गुजरात के खिलाफ उनका बल्ला जमकर गरजा है. गुजरात के खिलाफ गायकवाड़ अभी तक चार पारी खेल चुके हैं. इन चारों पारी में उनके नाम फिफ्टी प्लस स्कोर दर्ज हैं. इस तरह आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ 4 पारियों में 4 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले वह इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं.

 

एक आईपीएल टीम के खिलाफ सभी पारियों में लगातार 50+ स्कोर करने वाले बल्लेबाज :-

 

4 पारी 4 फिफ्टी प्लस स्कोर : ऋतुराज गायकवाड़ vs गुजरात टाइटंस 
3 पारी 3 फिफ्टी प्लस स्कोर : विराट कोहली vs गुजरात टाइटंस 
3 पारी 3 फिफ्टी प्लस स्कोर : लेंडल सिमंस vs पंजाब किंग्स

 

आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ गायकवाड़ की पारियां :

 

- 73 रन (48)
- 53 रन (49)
- 92 रन (50)
- 60 रन (44)

 

वहीं गायकवाड़ अब 450 से अधिक रन बनाने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के इकलौते ऐसे सलामी बल्लेबाज हैं, जिनका स्ट्राइक रेट 145+ है और आईपीएल के एक सीजन में औसत 40 से अधिक है.

 

ये भी पढ़ें :-

Darshan Nalkande कौन है? हार्दिक पंड्या ने IPL 2023 के पहले क्वालिफायर में उतारा अनजान चेहरा, ले चुका है 4 गेंद में 4 विकेट
IPL 2023 Playoffs के स्कोरकार्ड में क्यों आ रहा है पेड़ का निशान? वजह जानकर BCCI के लिए ताली बजाएंगे!

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share