IPL 2023 : बेटे के सामने आया 150 की रफ्तार वाला गेंदबाज, मां ने TV किया बंद और जपने लगी मंत्र, गुजरात के धुरंधर पर बरसी दुआ

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन के अभी तक 12 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें कई युवा सितारों ने संकेत दे डाला है कि ये आईपीएल सीजन उनके नाम रहने वाला है. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन के अभी तक 12 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें कई युवा सितारों ने संकेत दे डाला है कि ये आईपीएल सीजन उनके नाम रहने वाला है. इसी लिस्ट में गुजरात के उभरते हुए स्टार बल्लेबाज 21 साल के साई सुदर्शन का नाम भी शामिल है. जिनकी बल्लेबाजी के अब सभी कायल हो चुके हैं. हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात टाइटंस से खेलने वाले साई सुदर्शन गेंदबाज की रफ़्तार से जहां बिल्कुल भी नहीं डरते हैं. वहीं उनकी मां ने जैसे ही देखा कि 150 से अधिक की रफ़्तार वाला गेंदबाज उनके बेटे के सामने है तो भगवान के पास जाकर मंत्र जाप करने लगी. उनकी दुआ बेटे पर बरसी और उन्होंने 62 रनों की नाबाद पारी से अपना नाम बना डाला.

 

62 रन की पारी से जिताया मैच


गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चार अप्रैल को मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. दिल्ली की पिच पर गुजरात के सुदर्शन ने बल्ले से बवाल मचा डाला. दिल्ली ने पहले खेलते हुए 162 रन बनाए थे. इसके जवाब में साई सुदर्शन का बल्ला गरजा और उन्होंने 48 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के से 62 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए गुजरात को 11 गेंद पहले ही 6 विकेट से जीत दिला डाली. सुदर्शन की इस पारी के सभी कायल हो गए और चारों तरफ से उन्हें बधाई मिलने लगी. 

मां ने किया मंत्र जाप 


वहीं दिल्ली के खिलाफ मैच के बाद सुदर्शन की मां उषा भारद्वाज ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में अब बताया कि जब उनके सामने दिल्ली के सबसे तेज 150 से अधिक की रफ़्तार से गेंदबाजी करने वाले एनरिक नॉर्खिया गेंदबाजी करने आए तो मैं काफी घबरा गई थे. मैंने टेलीविजन की आवाज को बंद किया और भगवान के पास जाकर मंत्र जाप करने लगी थी. सुदर्शन की मां की दुआ शायद उनके काम भी आई और उन्होंने नॉर्खिया की 145 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार वाली गेंद पर शानदार स्कूप शॉट से छक्का जड़ डाला था. सुदर्शन ने एनरिक की 8 गेंदों का सामना किया और माकूल जवाब दिया.

 

हार्दिक ने बताया इंडिया का भविष्य 


सुदर्शन ने पिछले सीजन गुजरात के लिए 5 मैचों में 145 रन बनाए थे और बड़े मैच विनर बनने के संकेत दे डाले थे. अब इस सीजन कप्तान हार्दिक ने उन पर शुरू से भरोसा जताया और दूसरे ही मैच में वह टीम के लिए स्टार बनकर सामने आए. सुदर्शन की दिल्ली के खिलाफ बल्लेबाजी देखकर हार्दिक ने उन्हें भविष्य के लिए टीम इंडिया का सितारा भी बता डाला. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023 : 0,0,0,15,1...बुरे दौर से जूझते सूर्यकुमार, धोनी से की अहम मुलाकात, फैंस बोले - 'अब आएगा शतक'

IPL 2023: चेन्नई के इस बल्लेबाज का अभी भी ऑरेंज कैप पर कब्जा, पर्पल की रेस में टॉप 5 में 3 भारतीय

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share