राजस्थान रॉयल्स का 59 रन पर सिमटने से बिगड़ा खेल, कप्तान सैमसन बोले- मेरे पास जवाब नहीं

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ मिली शिकस्त के बात कहा कि उनके पास टीम के घटिया खेल का कोई जवाब नहीं है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ मिली शिकस्त के बात कहा कि उनके पास टीम के घटिया खेल का कोई जवाब नहीं है. राजस्थान की टीम बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में 59 रन के मामूली स्कोर पर निपट गई. यह आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे छोटा है. इसके चलते फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली टीम ने 112 रन की जबरदस्त जीत हासिल की. उसने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 171 रन बनाए थे. इसके जवाब में सैमसन की टीम 10.3 ओवर की टिक सकी. वेन पार्नेल ने 10 रन देकर तीन विकेट लिए. वे मैच के हीरो रहे.

 

मैच के बाद सैमसन से पूछा गया कि आईपीएल 2023 के दूसरे हाफ में टीम का अभियान कैसे बिगड़ गया. इस पर उन्होंने कहा, 'यह बहुत बढ़िया सवाल है. मैं इसके बारे में सोच रहा था कि कहां गड़बड़ हुई. माफ करिएगा मेरे पास इसका जवाब नहीं है. हम सबको आईपीएल के बारे में पता है. हम जानते हैं कि चीजें दो दिन के अंदर बदल जाती है. लीग स्टेज के आखिर में मजेदार, मजेदार चीजें होती हैं. हमें मजबूत, प्रोफेशनल होना चाहिए और धर्मशाला में होने वाले मैच के बारे में सोचना चाहिए. आपको उम्मीदें ऊपर रखनी चाहिए और अपना बेस्ट देना चाहिए.'

 

राजस्थान की नेट रन रेट डूबी


राजस्थान के पास कमाल के बल्लेबाज हैं लेकिन आरसीबी के सामने इनमें से कोई नहीं मिला. ओपनर जॉस बटलर और यशस्वी जायसवाल खाता खोले बिना आउट हुए. फिर सैमसन भी चार ही रन बना सके. टीम का स्कोर पावरप्ले में पांच विकेट पर 28 रन था. इस हालत से वह वापसी कर ही नहीं पाए. शिमरॉन हेटमायर ने कुछ बड़े शॉट लगाए लेकिन उनसे बैंगलोर को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. इस करारी हार के चलते राजस्थान की नेट रन रेट भी गोता खा गई. यहां पर भी बैंगलोर की टीम उससे आगे निकल गई. राजस्थान और बैंगलोर दोनों के 12-12 अंक हैं. लेकिन नेट रन रेट खराब होने के चलते राजस्थान छठे और बैंगलोर पांचवें नंबर पर है.

 

पावरप्ले में फेल रही रणनीति


सैमसन ने बताया कि उनकी रणनीति पावरप्ले में तेजी से रन जुटाने की थी मगर यह काम नहीं आई. पिच आगे धीमी होती जा रही थी ऐसे में बल्लेबाजों के पास बड़े शॉट लगाकर रन जुटाने के अलावा कोई चारा नहीं था. उन्होंने कहा, 'हम पावरप्ले में आमतौर पर तूफानी अंदाज में खेलते हैं लेकिन आज वैसा नहीं हुआ. हमने जो किया उसे समझने में वक्त लगेगा. यही टी20 क्रिकेट की प्रकृति है. आप पावरप्ले में कड़ा रुख अपनाते हैं. आज ऐसा नहीं हुआ. मैच आखिर तक जा सकता था. अगर हमारा पावरप्ले सही होता तो मैच कड़ा होता.'

 

ये भी पढ़ें

RR vs RCB: बैंगलोर की आंधी में उड़ा राजस्थान, IPL इतिहास के तीसरे सबसे छोटे स्कोर पर सिमटा, 112 रन की करारी हार मिली

Jos Buttler Duck: क्या से क्या हो गया! जिसने पिछले सीजन उड़ाए चार शतक, उसके नाम हुआ जीरो पर आउट होने का घटिया रिकॉर्ड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share