Shubman Gill IPL 2023 Runs: शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में ठोके 890 रन, सबसे कम उम्र में बने सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

IPL 2023 Orange Cap Winner: गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) आईपीएल 2023 के ऑरेंज कैप विजेता बन गए हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

IPL 2023 Orange Cap Winner: गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) आईपीएल 2023 के ऑरेंज कैप विजेता बन गए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ आईपीएल 2023 फाइनल में 39 रन बनाने के साथ उन्होंने इस सीजन का अंत 890 रन के साथ किया. शुभमन गिल सबसे कम उम्र में ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ को हराया. गायकवाड़ ने 24 साल की उम्र में ऑरेंज कैप जीती थी. गिल ने यही काम 23 साल की उम्र में कर दिया. उन्होंने आईपीएल 2023 में 17 मैच में 59.33 की औसत और 157.80 की स्ट्राइक रेट के साथ 890 रन बनाए. इस सीजन उनके बल्ले से तीन शतक और चार अर्धशतक निकले.

 

गिल ने आईपीएल 2023 में सर्वाधिक चौकों और सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. उन्होंने इस सीजन में 85 चौके लगाए और यशस्वी जायसवाल (82 चौके) को पीछे छोड़ा. सर्वोच्च स्कोर में गिल के नाम 129 रन रहे. यहां भी जायसवाल पीछे रहे जिन्होंने 124 रन की पारी खेली. गिल ने आईपीएल 2023 में 33 छक्के लगाए. इस मामले में वे संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. सीएसके के शिवम दुबे के नाम भी 33 सिक्स हैं. सबसे आगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी हैं जिनके नाम 36 छक्के हैं.

 

गिल एक IPL सीजन में दूसरे सर्वोच्च रन स्कोरर


गिल 890 रन के साथ एक सीजन में सर्वोच्च रन बनाने के मामले में अब दूसरे नंबर पर हैं. उनसे आगे विराट कोहली का नाम है. उन्होंने 2016 में 973 रन बनाए थे. वे इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक आईपीएल सीजन में 900 से ऊपर रन बनाए हैं. गिल ने 890 रन के साथ राजस्थान रॉयल्स के जॉस बटलर को पीछे छोड़ा. बटलर ने 2022 के आईपीएल में 863 रन बनाए थे. उनके अलावा डेविड वॉर्नर ही ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक आईपीएल सीजन में 800 से ऊपर रन बनाए हैं. वॉर्नर ने 2016 में 848 रन बनाए थे.

 

आईपीएल 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज


शुभमन गिल- 890 रन
फाफ डुप्लेसी- 730 रन
विराट कोहली- 639 रन
डेवॉन कॉनवे- 625 रन
यशस्वी जायसवाल- 625 रन
सूर्यकुमार यादव- 605 रन
ऋतुराज गायकवाड़- 564 रन
डेविड वॉर्नर- 516 रन
रिंकू सिंह- 474 रन
इशान किशन- 454 रन

 

ये भी पढ़ें

IPL 2023 Final: विराट कोहली का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से चूके शुभमन गिल, बाउंड्री लगाने के मामले में हासिल किया खास मुकाम
IPL 2023 Final: 11 फाइनल, 28 प्लेऑफ्स, धोनी ने रचा इतिहास, ऐसे करने वाले बने पहले खिलाड़ी
Shubman Gill Dismissal: दीपक चाहर ने शुभमन गिल को 1 रन पर टपकाकर प्लानिंग की बर्बाद, धोनी ने जादुई स्टंपिंग से किया काम तमाम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share