SRHvsRR IPL 2023: सैमसन-बटलर की पिटाई के बाद चहल-बोल्ट ने निकाला हैदराबाद का दम, राजस्थान की रॉयल जीत

SRH vs RR IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने आईपीएल 2023 के चौथे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को रन से करारी शिकस्त दी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

SRH vs RR IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने आईपीएल 2023 के चौथे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 72 रन से करारी शिकस्त दी. टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों और गेंदबाजों के एकजुट खेल से पिछली बार की उपविजेता टीम ने जीत के साथ अपना खाता खोला. उसने पहले खेलते हुए कप्तान संजू सैमसन (55), जॉस बटलर (54) और यशस्वी जायसवाल (54) के अर्धशतकों के दम पर पांच विकेट पर 203 रन बनाए. यह आईपीएल 2023 का पहला 200 प्लस का स्कोर रहा. इसके जवाब में हैदराबाद की टीम युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट की बॉलिंग के आगे घुटने टेक बैठी और आठ विकेट पर 131 रन ही बना सकी. चहल ने 17 रन देकर चार विकेट लिए. 

 

हैदराबाद की ओर से सातवें नंबर पर आए अब्दुल समद सर्वोच्च स्कोरर रहे जिन्होंने 32 रन बनाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 32 गेंद खेली. आखिरी ओवर्स में उमरान मलिक ने बल्ले से दम दिखाया और 8 गेंद में 19 रन बनाकर टीम को 100 से पहले सिमटने से बचाया. हैदराबाद पहली टीम बनी जिसने आईपीएल 2023 में घरेलू मैच गंवाया है. इससे पहले खेले गए तीनों मैच में घरेलू टीम विजेता बनी थी. राजस्थान के लिए पिछले सीजन के हीरो रहे बटलर और चहल ही इस मैच में छाए रहे. दोनों ने पिछली बार क्रमश: ऑरेंज कैप और पर्पल कैप जीती थी.

 

हैदराबाद की बैटिंग पसरी

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की बैटिंग के पास रॉयल्स की बॉलिंग का कोई जवाब नहीं था. ट्रेंट बॉल्ट ने अपनी प्रतिष्ठा पर खरे उतरते हुए पांच गेंद के अंदर अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. शर्मा बोल्ड हुए तो त्रिपाठी स्लिप में जेसन होल्डर के हाथों लपके गए. पहले ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर बिना किसी रन के दो विकेट था. पहली बार आईपीएल खेल रहे हैरी ब्रूक ने विकेट पतन के बीच आराम से खेलने की कोशिश की लेकिन उनके हाथ बाद भी नहीं खुल पाए. वे 21 गेंद में 13 रन की धीमी पारी खेलकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर बोल्ड हो गए. वॉशिंगटन सुंदर का खराब खेल जारी रहा और वे एक रन बनाकर जेसन होल्डर का शिकार बने तो अश्विन ने ग्लेन फिलिप्स को कैच कराया. ओपनर के तौर पर उतरे मयंक अग्रवाल (27) ने तेजी से रन जुटाने की कोशिश में बटलर को कैच थमा दिया. इससे हैदराबाद का स्कोर छह विकेट पर 52 हो गया.

 

इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर आए अब्दुल समद (8) और आदिल रशीद (18) ने सातवें विकेट के लिए 29 रन जोड़े. चहल ने रशीद को स्टंप कराकर इस जोड़ी को तोड़ा. कप्तान भुवनेश्वर छह रन बनाने के बाद चहल के चौथे शिकार बने. उमरान मलिक ने बोल्ट को चौका व छक्का लगाकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया. आखिरी ओवर में समद ने नवदीप सैनी को एक छक्का और दो चौके जड़े तो उमरान ने भी एक छक्का लगाया. चहल सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जिन्होंने 17 रन देकर चार विकेट लिए. उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट को दो और अश्विन-होल्डर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया.

 

राजस्थान के ओपनर्स का तूफानी खेल

 

पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने टॉप ऑर्डर की धमाकेदार बल्लेबाजी के बूते विशाल स्कोर खड़ा किया. उसे जायसवाल और बटलर ने धमाकेदार शुरुआत दी और पावरप्ले पूरा होने से पहले ही 85 रन जोड़ दिए. जायसवाल की तुलना में बटलर ने तूफानी खेल दिखाया. उन्होंने ऑरेंज कैप को बचाने की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ाए और भुवनेश्वर कुमार को छक्का लगाकर अपनी पहली बाउंड्री बटोरी. पहले दो ओवर में तो उन्हें केवल चार गेंद खेलने को मिली. मगर फिर उन्हें रोकना मुश्किल हो गया.

 

बटलर ने भुवी को छक्के के बाद लगातार दो चौके जड़े तो वॉशिंगटन सुंदर का स्वागत लगातार दो छक्कों के साथ किया. फिर टी नटराजन के एक ही ओवर में चार चौके उड़ाए. फजलहक फारूकी को चौका ठोककर उन्होंने 20 गेंद में अपनी आईपीएल फिफ्टी पूरी की. कुछ देर बाद वे इसी बॉलर की गेंद पर बोल्ड हो गए. राजस्थान ने 86 रन के रूप में आईपीएल में अपना सर्वोच्च पावरप्ले स्कोर बनाया. इससे पहले 81 रन उसका सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर था. बटलर के जाने के बाद भी राजस्थान की रनगति कम नहीं हुई. जायसवाल ने कप्तान सैमसन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की.

 

जायसवाल ने 34 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए. इसके कुछ देर बाद ही वे फारूकी के शिकार हो गए. देवदत्त पडिक्कल को उमरान मलिक की पेस ने फंसाया और दो के स्कोर पर बोल्ड किया. रियान पराग ने आते ही चौका लगाया लेकिन वे नटराजन का शिकार हुए. मगर दूसरी तरफ से सैमसन के हमले जारी रहे जिससे राजस्थान की पहुंच से 200 का स्कोर दूर नहीं हुआ. सैमसन 32 गेंद में 55 रन बनाकर नटराजन के दूसरे शिकार बने. आखिरी ओवर्स में हैदराबाद के गेंदबाजों ने शिकंजा कसा लेकिन शिमरॉन हेटमायर ने 16 गेंद में 22 रन की नाबाद पारी से टीम को 20 तक पहुंचा दिया.  

 

ये भी पढ़ें

IPL 2023: उमरान मलिक की रफ्तार ने उड़ाए होश, 149 KM/H से बिखेरे देवदत्त पडिक्कल के स्टंप्स, देखिए वीडियो

'द्रविड़ ने क्या कहा, मुझे उनकी एक बात समझ नहीं आई', पाकिस्तान के खिलाफ T20WC मुकाबले पर विराट का बड़ा खुलासा

NZvsSL: श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में पीटा, ईश सोढ़ी ने आखिरी गेंद पर छक्का ठोककर टाई कराया था मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share