Umran Malik: 19 दिन 456 घंटों से कहां गायब है 150 की रफ्तार वाला गेंदबाज, SRH के कप्तान मार्करम भी अनजान, कहा - 'मैं खुद नहीं जानता'

दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग लीग आईपीएल (IPL 2023) के मंच पर सबसे तेज गेंदबाजी से सनसनी फैलाने वाले उमरान मलिक आईपीएल 2023 के बीच सीजन से अचानक गायब हो गए हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग लीग आईपीएल (IPL 2023) के मंच पर सबसे तेज गेंदबाजी से सनसनी फैलाने वाले उमरान मलिक आईपीएल 2023 के बीच सीजन से अचानक गायब हो गए हैं. उमरान को सनराइजर्द हैदराबाद की टीम ने प्लेइंग इलेवन से बाहर कर रखा है और वह पिछले करीब 19 दिनों और 456 घंटो से गायब है. उमरान के बारे में जब हैदराबाद की टीम के कप्तान एडन मार्करम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़ा ही अटपटा जवाब दिया. मार्करम ने कहा कि वह खुद भी नहीं जानते कि उमरान कहां है. जिसके बाद चारों तरफ उमरान मलिक को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है.


29 अप्रैल को खेला था अंतिम मैच 


उमरान की बात करें तो उन्होंने पिछला मैच हैदराबाद के लिए 29 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था. इसके बाद से वह गायब चल रहे हैं. 150 तक की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले उमरान के बारे में जब आरसीबी के खिलाफ मैच में टॉस के समय हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मेरे हिसाब से तो उमरान निश्चित तौरपर एक्स फैक्टर वाला खिलाड़ी है. वह 150 की रफ्तार से गेंदबाजी भी करता है. लेकिन मैं खुद नहीं जानता कि वह क्यों टीम में नहीं है. पर्दे के पीछे क्या चल रहा है. मैं कुछ भी नहीं जानता हूं."

 

उमरान के समर्थन में उतरे इरफ़ान  


उमरान का हालांकि ये सीजन काफी ख़ास नहीं गया और अभी तक खेले गए सात मैचों में वह पांच विकेट ही ले सके हैं. जिसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं. उमरान को बाहर किये जाने के बाद इरफ़ान पठान ने भी ट्वीट करते हुए कहा था कि लीग के सबसे तेज गेंदबाज को बाहर रखना हैरानी भरा फैसला है. उन्होंने उमरान का इस सीजन ठीक से इस्तेमाल नहीं किया. हालांकि उमरान के बाहर होने के पीछे की असली वजह क्या है. इसके बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

 

ये भी पढ़ें :- 

Virat Kohli : कोहली और क्लासेन ने बल्ले से काटा बवाल, मिलकर कूटे 204 रन और उड़ाए 10 छक्के, IPL में पहली बार हुआ ऐसा

विराट कोहली और 18 नंबर जर्सी का क्या है खास कनेक्शन, पूर्व कप्तान ने कहा, टीम इंडिया और मेरे पिता…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share