IPL 2023: KKR को हरा गुजरात टाइटंस टॉप पर, ऑरेंज कैप की रेस में RCB का खिलाड़ी नंबर 1, पर्पल में छा गए शमी

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 40वें मुकाबले में मात दे दी. टीम के लिए ये सीजन की तीसरी जीत थी. इसी तरह टीम ने पॉइंट्स टेबल में भी 8वां पायदान हासिल कर लिया है. दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स को छठी हार मिली. टीम अब पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर पहुंच चुकी है. इसके अलावा रात के मुकाबले की बात करें तो डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर हैं.

 

इसके अलावा राजस्थान, लखनऊ और चेन्नई की टीमें पॉइंट्स टेबल में फिलहाल टॉप में है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इसके करीब है और टीम पाचवें पायदान पर है.

 

आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) :

1. गुजरात टाइटंस- 8 मैच, 6 जीत, 2 हार, 12 पॉइंट (0.580 नेट रन रेट) 
2. राजस्थान रॉयल्स- 8 मैच, 5 जीत, 3 हार, 10 पॉइंट (0.939 नेट रन रेट)
3. लखनऊ सुपर जायंट्स- 8 मैच, 5 जीत, 3 हार, 10 पॉइंट (0.841 नेट रन रेट)
4. चेन्नई सुपर किंग्स- 8 मैच, 5 जीत, 3 हार, 10 पॉइंट (0.376 नेट रन रेट)
5. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 8 मैच, 4 जीत, 4 हार, 8 पॉइंट (-0.139 नेट रन रेट)
6. पंजाब किंग्स - 8 मैच, 4 जीत, 4 हार, 8 पॉइंट (-0.510 नेट रन रेट)
7. कोलकाता नाइट राइडर्स- 9 मैच, 3 जीत, 6 हार,  6 पॉइंट (-0.147 नेट रन रेट)
8. सनराइजर्स हैदराबाद- 8 मैच, 3 जीत, 5 हार, 6 पॉइंट (-0.577 नेट रन रेट)
9. मुंबई इंडियंस- 7 मैच, 3 जीत, 4 हार, 6 पॉइंट (-0.620 नेट रन रेट) 
10. दिल्ली कैपिटल्स- 8 मैच, 2 जीत, 6 हार, 4 पॉइंट (-0.898 नेट रन रेट)

 

आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप धारक (टॉप स्कोरर):

 

1. आरसीबी के फाफ डु प्लेसी- 422 रन (8 मैच)
2. आरसीबी के विराट कोहली - 333 रन (8 मैच)
3. जीटी के शुभमन गिल - 333 रन (8 मैच)
4. CSK के डेवोन कॉनवे - 322 रन (8 मैच)
5. सीएसके के ऋतुराज गायकवाड़ - 317 (8 मैच)

 

आईपीएल 2023 पर्पल कैप धारक (टॉप विकेट लेने वाले):

 

आरसीबी के मोहम्मद सिराज - 14 विकेट (8 मैच)
जीटी के राशिद खान - 14 विकेट (8 मैच)
पंजाब के अर्शदीप सिंह - 14 विकेट (8 मैच)
CSK के तुषार देशपांडे - 14 विकेट (8 मैच)
जीटी के मोहम्मद शमी - 13 विकेट (8 मैच)

 

ये भी पढ़ें:

PAK vs NZ: लगातार तीन शतक ठोक पाकिस्तान के बल्लेबाज की तबाही, 673 रन वाले मुकाबले में पाकिस्तान ने 7 विकेट से मारी बाजी

आशीष नेहरा ने मुरली कार्तिक के मारा घुटना, जमीन पर गिर पड़ा पूर्व स्पिनर, मैच से पहले का VIDEO वायरल


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share