पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pak vs NZ) के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे इतना धमाकेदार हुआ कि दोनों ने मिलकर कुल 673 रन ठोक दिए. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 5 विकेट के नुकसान पर 50 ओवरों में 336 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने इस लक्ष्य का पीछा 48.2 ओवरों में ही कर लिया. पाकिस्तान की टीम ने 3 विकेट गंवाकर कुल 337 रन ठोके और 7 विकेट से जीत हासिल कर ली. मैच के हीरो पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज फखर जमां रहें. इस बल्लेबाज ने नाबाद 180 रन की पारी खेली. इस जीत के साथ पाकिस्तान की टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ही है.
जमां ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कीवी टीम की तरफ से डेरेल मिचेल ने 129 रन की लाजवाब पारी खेली. 119 गेंद पर इस बल्लेबाज ने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके अलावा कप्तान टॉम लैथम ने भी 98 रन की पारी खेली लेकिन वो सिर्फ 2 रन से अपने शतक से चूक गए. ऐसे में टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर कुल 336 रन ठोके. लेकिन पाकिस्तान की तरफ से फखर जमां ने ऐसा कमाल दिखाया कि वनडे इतिहास में पाकिस्तान ने दूसरी बार इतने बड़ा चेज किया है. पाकिस्तान की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर कुल 337 रन ठोक डाले. इस बल्लेबाज का धांसू फॉर्म टीम इंडिया को चिंता में डाल सकता है क्योंकि इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है.
जमां ने 144 गेंदों पर 180 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 17 चौके और 6 छक्के लगाए. वनडे क्रिकेट में जमां ने 10वां शतक लगाया. जबकि इस सीरीज में ये उनका दूसरा और कुल मिलाकर तीसरा लगातार शतक था. न्यूजीलैंड की तरफ से कोई गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाया. मैट हेनरी ने 1 विकेट, हेनरी शिप्ली ने 1 और ईश सोढ़ी ने 1 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें:
आशीष नेहरा ने मुरली कार्तिक के मारा घुटना, जमीन पर गिर पड़ा पूर्व स्पिनर, मैच से पहले का VIDEO वायरल
क्या जॉस बटलर और सैम करन आईपीएल टीमों के लिए इंग्लैंड से खेलना छोड़ देंगे? इंग्लिश दिग्गज ने दी बड़ी जानकारी