Virat Kohli Century: विराट कोहली आईपीएल में सर्वाधिक शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के इस बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ सैकड़ा जमाया जो उनके आईपीएल करियर का सातवां शतक रहा. उन्होंने 60 गेंद में 12 चौकों व एक छक्के की मदद से 100 रन का आंकड़ा छुआ. वे 101 रन बनाकर नाबाद लौटे. विराट कोहली ने आईपीएल में सर्वाधिक शतकों की लिस्ट में क्रिस गेल को पीछे छोड़ा जिनके नाम छह शतक थे. उन्होंने आईपीएल 2023 में लगातार दूसरा शतक लगाया. पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 100 रन की पारी खेली थी.
ADVERTISEMENT
कोहली तीसरे ही बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में लगातार दो मैचों में शतक बनाए हैं. उनसे पहले जॉस बटलर और शिखर धवन यह कमाल कर चुके हैं. वहीं टी20 करियर में यह करिश्मा करने वाले विराट चौथे भारतीय हैं. उनसे पहले उन्मुक्त चंद-इशान किशन (सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी) और धवन (आईपीएल) ने ऐसा किया है. कोहली अब ऐसे बल्लेबाज हैं जो तीनों फॉर्मेट में लगातार दो मैचों में शतक उड़ा चुके हैं. कोहली ने आईपीएल में 2016 में चार, 2019 में एक और 2023 में दो शतक लगाए हैं. हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के जरिए उन्होंने चार साल बाद आईपीएल में शतक ठोका था और अब लगातार दूसरा और कुल सातवां सैकड़ा उड़ा दिया.
IPL 2023 में कैसा रहा कोहली का प्रदर्शन
विराट इस सीजन अच्छे रंग में नज़र आए हैं. दो शतकों के अलावा उनके नाम छह अर्धशतक हैं. लीग स्टेज के 14 मुकाबलों में उन्होंने 53.25 की औसत और 139.82 की स्ट्राइक रेट से 639 रन बनाए. उन्होंने आईपीएल में तीसरी बार एक सीजन में 600 से ऊपर रन बनाए हैं. इससे पहले 2013 और 2016 में वह ऐसा कर चुके हैं. 2016 में तो उन्होंने 973 रन बनाए थे जो आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड है. विराट ने गुजरात के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को जारी रखा है. इस शतक से पहले जो दो मैच खेले थे उन दोनों में उनके बल्ले से अर्धशतक निकले थे.
आरसीबी ने कितना स्कोर बनाया
कोहली के शतक के बूते आरसीबी ने गुजरात के खिलाफ पांच विकेट पर 197 रन का स्कोर खड़ा किया. कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 19 गेंद में 28, माइकल ब्रेसवेल ने 16 गेंद में 26 और अनुज रावत ने 15 गेंद में 23 रन की छोटी मगर अहम पारियां खेलीं. कोहली और अनुज के बीच छठे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी हुई जो महज 34 गेंद में हुई.
ये भी पढ़ें
'पिछले साल हमने आरसीबी पर एहसान किया था उम्मीद है...', रोहित शर्मा ने IPL 2023 Playoff के लिए बैंगलोर से मांगी मदद
6 देशों में खेलने, 32 फ्लाइट लेने और 123 दिन बाद घर जा रहा यह विस्फोटक खिलाड़ी, IPL 2023 में महज 3 मैच में मिला मौका
IPL 2023 Centuries: कैमरन ग्रीन ने ठोका सैकड़ा तो टूटा आईपीएल के शतकों का रिकॉर्ड, 16 सीजन में पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा