'पिछले साल हमने आरसीबी पर एहसान किया था उम्मीद है...', रोहित शर्मा ने IPL 2023 Playoff के लिए बैंगलोर से मांगी मदद

'पिछले साल हमने आरसीबी पर एहसान किया था उम्मीद है...', रोहित शर्मा ने IPL 2023 Playoff के लिए बैंगलोर से मांगी मदद

Mumbai Indians Playoffs Scenario: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ बड़े स्कोर वाले मैच में आसान जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि अगर टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही तो वे किसी को दोष नहीं देंगे. कैमरन ग्रीन की नाबाद शतकीय पारी और रोहित के अर्धशतक के दम पर मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को दो ओवर बाकी रहते आठ विकेट से हराया. इस जीत के बाद टीम के 16 अंक हो गS और अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और गुजरात टाइटंस के मैच के नतीजे का इंतजार करना होगा.

 

रोहित ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘हम इस मैच में जीत की मानसिकता के साथ आए थे और इस बात की चिंता नहीं करना चाहते थे कि कहीं और क्या होगा. आप अपनी चीजें ही नियंत्रित कर सकते हैं और फिर सकारात्मक उम्मीद करते है. मैंने किसी से बात नहीं की है. अगर हम आगे नहीं बढ़ते हैं, तो इसके लिए हम खुद को दोषी मानते हैं. अगर हम आगे बढ़ते हैं, तो मैं सारा श्रेय टीम के खिलाड़ियों को दूंगा. यह वैसे काम करता है. पिछले साल, हमने आरसीबी के लिए एक बड़ा एहसान किया था, मुझे उम्मीद है कि हमें वह परिणाम मिलेगा जिसकी हमें उम्मीद हैं.’

 

रोहित ने पिछले सीजन के अपने आखिरी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया था. इससे आरसीबी खराब नेट रन रेट के बावजूद चौथे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ में गई थी. अगर मुंबई की टीम हार जाती तब आरसीबी बाहर होती और दिल्ली आगे जाती.

 

रोहित ने बताए वो मैच जिनमें जीत सकती थी मुंबई


उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि उनकी टीम ने कुछ महत्वपूर्ण क्षणों में अच्छा क्रिकेट नहीं खेला, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच भी शामिल था. इस मुकाबले में मोहसिन खान ने अंतिम ओवर में 11 रनों का बचाव किया था. उन्होंने कहा, ‘हमने टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के साथ बहुत सी चीजें सही कीं. हमने अच्छी शुरुआत नहीं की और फिर लगातार तीन मैच जीते. हमने कुछ ऐसे मैच गंवाए जो आसानी से जीत सकते थे. पंजाब के खिलाफ हम तीन ओवर में 34 रन नहीं बना सके. लखनऊ के खिलाफ पिछला मैच हमारे हाथ में था लेकिन हम लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रहे.’

 

ये भी पढ़ें

6 देशों में खेलने, 32 फ्लाइट लेने और 123 दिन बाद घर जा रहा यह विस्फोटक खिलाड़ी, IPL 2023 में महज 3 मैच में मिला मौका
IPL 2023 Centuries: कैमरन ग्रीन ने ठोका सैकड़ा तो टूटा आईपीएल के शतकों का रिकॉर्ड, 16 सीजन में पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा