दरार बढ़ी : हाथ न मिलाने के विवाद के बाद विराट कोहली ने सौरव गांगुली को इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो -रिपोर्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मैच नंबर 20 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच था. लेकिन इस मैच में एक ऐसा विवाद देखने को मिला जिसकी चर्चा लगातार हो रही है. विराट कोहली ने इस मैच में अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा और ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स को लगातार 5वीं हार का सामना करना पड़ा. हालांकि इस बीच विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच तकरार देखने को भी मिली.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मैच नंबर 20 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच था. लेकिन इस मैच में एक ऐसा विवाद देखने को मिला जिसकी चर्चा लगातार हो रही है. विराट कोहली ने इस मैच में अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा और ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स को लगातार 5वीं हार का सामना करना पड़ा. हालांकि इस बीच विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच तकरार देखने को भी मिली.

 

सोशल मीडिया पर है विराट- गांगुली की चर्चा


सोशल मीडिया पर मैच के कई वीडियो वायरल होने लगे जिसमें विराट कोहली को सौरव गांगुली को घूरते हुए देखा गया. विराट फील्डिंग कर रहे थे और सोरव गांगुली डगआउट में बैठे हुए थे. मैच के 18वें ओवर में ये हुआ जब आरसीबी को दिल्ली के खिलाफ जीत के लिए सिर्फ 1 विकेट की जरूरत थी. एक और वीडियो में विराट ने गांगुली से हाथ नहीं मिलाया. लेकिन इन सबके बीच ये मामला और आगे बढ़ता दिख रहा है क्योंकि कोहली ने अब दादा को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है.

 

 

 

दादा- कोहली के बीच लगातार बढ़ रहा है विवाद


रिपोर्ट के अनुसार कोहली पहले दादा को फॉलो करते थे लेकिन अब विराट ने उन्हें फॉलो करना बंद कर दिया है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली का ऐसा करना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि साल 2021 अक्टूबर में कोहली ने टीम इंडिया की टी20 कप्तानी छोड़ दी थी. उन्हें वनडे कप्तानी से भी हटा दिया गया था. इस दौरान काफी विवाद हुआ था और ये भी सामने आया था कि दादा और कोहली के बीच कुछ अच्छा नहीं चल रहा. क्योंकि उस दौरान गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष थे. विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी आरोप लगाया कि कप्तानी छोड़ने को लेकर बीसीसीआई ने उनसे कोई बातचीत नहीं की.

 

ये विवाद इतना बढ़ गया कि विराट कोहली ने कुछ महीनों के  भीतर ही टेस्ट कप्तानी भी छोड़ दी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 से मिली हार के बाद विराट ने ये कदम उठाया था.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: 55 लाख पाने वाले रिंकू सिंह गरीब बच्चों के लिए बने मसीहा, अलीगढ़ में बनवा रहे हैं 100 बेड का हॉस्टल, मुफ्त में देंगे क्रिकेट ट्रेनिंग

मुझे कभी सॉरी मत कहना...गांगुली के सामने रिकी पोंटिंग ने इस भारतीय क्रिकेटर से कह दी बड़ी बात

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share