Sikandar Raza : कौन है पंजाब को मैच जिताने वाला पाकिस्तानी सिकंदर, जिसने गेंद और बल्ले से लखनऊ को लूटा

 पाकिस्तान में पैदा होने वाले सिकंदर रजा ने पंजाब किंग्स को अपनी बल्लेबाजी से जीत की दहलीज तक पहुंचाया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में वैसे तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने की मनाही है. लेकिन पाकिस्तान में पैदा होने वाले सिकंदर रजा ने पंजाब किंग्स को अपनी बल्लेबाजी से जीत की दहलीज तक पहुंचाया और अंतिम ओवरों में शाहरुख़ खान ने बल्ले से मैच को समाप्त करके सह-मालकिन प्रीति जिंटा की टीम को जीत दिला डाली. लखनऊ के घरेलू मैदान में केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम ने पहले खेलते हुए 159 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान में पैदा होने वाले सिकंदर ने गेंदबाजी में एक विकेट तो बल्लेबाजी में 57 रनों की अहम पारी खेली. जिससे पंजाब किंग्स ने मैच में दो विकेट से जीत हासिल कर डाली. अब सभी फैंस जानना चाहेंगे कि कौन है सिकंदर रजा. जिन्होंने आईपीएल 2023 में लखनऊ के खिलाफ बल्ले से बवाल काट दिया.

 

पाकिस्तान में जन्में सिकंदर 


सिकंदर रजा की बात करें तो उनका जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त में स्थित सियालकोट में 24 अप्रैल 1986 को हुआ था. जिसके बाद वह साल 2002 में जिम्बाब्वे चले गए थे. सिकंदर ने इसी देश से क्रिकेट खेलना शुरू किया और साल 2013 में उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया. तबसे वह अभी तक जिम्बाब्वे के लिए ही क्रिकेट खेलते आ रहे हैं. सिकंदर ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भी दमदार प्रदर्शन किया था. इसके अलावा दुनियाभर की टी20 लीग्स में भी वह अपना जलवा दिखा चुके थे. यही कारण है कि पंजाब ने उन्हें 50 लाख के बेस प्राइस पर आईपीएल 2023 ऑक्शन में खरीदा था. जिसके बाद टीम के लिए इस सीजन के चौथे मैच में दमदार फिफ्टी जड़कर उन्होंने मैच का रूख पंजाब की तरफ कर दिया.  

 

पंजाब के लिए बने योद्धा 


सिकंदर ने लखनऊ के खिलाफ पहले गेंदबाजी करते हुए दो ओवरों के स्पेल में 19 रन देकर एक विकेट दीपक हुड्डा का चटकाया. लेकिन जब पंजाब किंग्स 160 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी.  तभी 45 रन पर तीसरा विकेट गिरने के बाद सिकंदर बल्लेबाजी करने आए और मुश्किल समय में पंजाब के संकटमोचक बनकर जिम्मा संभाला. सिकंदर ने लखनऊ के गेंदबाजों के खिलाफ ना सिर्फ अपना विकेट बचाया बल्कि रनों को लूटते हुए पंजाब को खराब स्थिति से निकालकर जीत की दहलीज तक पहुंचाया. सिकंदर ने इस दौरान 41 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों से 57 रनों की पारी खेली. जिससे पंजाब के लिए अंतिम ओवरों में मैच आसान हो गया था और शाहरुख़ खान ने 10 गेंदों पर दो छक्के व एक चौके से तेज तर्रार 23 रन जड़कर मैच को पंजाब की झोली में डाल दिया.

 

36 साल के हो चुके हैं सिकंदर


36 साल के सिकंदर की बात करें तो ज़िम्बाब्वे के लिए अभी तक वह 66 T20I मैचों में 1259 रन बना चुके हैं. जबकि 38 विकेट भी उनके नाम हैं. वहीं आईपीएल में सिकंदर के करियर का ये पहला सीजन है और चार मैचों में अभी तक पंजाब के लिए वह 79 रन बना चुके हैं तो दो विकेट भी उनके नाम हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

LSG vs PBKS: एक दिन में दो अजीबोगरीब घटनाएं, भारतीय विकेटकीपर्स पर भरोसा न करके इन 2 खिलाड़ियों को हुआ बड़ा फायदा

LSGvsPBKS: शाहरुख ने पंजाब को लखनऊ में बनाया 'सिकंदर', धवन के बिना 3 गेंद रहते 2 विकेट से जीत लिया मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share