मुंबई के वानखेड़े मैदान में पहले घातक गेंदबाजी और उसके बाद अजिंक्य रहाणे (27 गेंद 61 रन) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया. चेन्नई के लिए स्पिन गेंदबाजी में जहां रवींद्र जडेजा ने तीन तो मिचेल सैंटनर ने दो विकेट चटकाए. वहीं सीएसके के युवा तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का विकेट उखाड़कर महफिल अपने नाम कर डाली. तुषार की बेहतरीन गेंद को रोहित शर्मा भांप नहीं सके और क्लीन बोल्ड हो गए. जिसके बाद से तुषार देशपांडे की चर्चा तेज हो गई और हर कोई ये जानने के लिए बेताब है कि आखिर कौन है ये जांबाज.
ADVERTISEMENT
चौथे ओवर की अंतिम गेंद पर हुआ गजब
मुंबई के मैदान पर चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग में ताबड़तोड़ शॉट्स लगा रहे थे. लेकिन तभी तुषार देशपांडे ने पारी के चौथे ओवर की अंतिम गेंद ऐसी डाली की ना सिर्फ बल्लेबाज रोहित बल्कि मैदान में मौजूद हर कोई दंग रह गया. तुषार की बलखाती गेंद को रोहित शर्मा भांप नहीं सके और गेंद सीधा उनके विकेट उखाड़कर ले गई. इस तरह रोहित 13 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के से 21 रन बनाकर चलते बने.
तुषार ने चटकाए दो विकेट तो क्या बोले धोनी ?
मैच में तुषार ने 3 ओवर में 31 रन देकर दो विकेट लिए जबकि सिर्फ एक वाइड गेंद डाली. जबकि पिछले मैच में उन्होंने चार वाइड और तीन नो बॉल डाली थी. जिससे कप्तान धोनी काफी खफा थे. मुंबई के खिलाफ मैच के बाद तुषार के बारे में धोनी से पूछा गया तो उन्होंने फिर से उनके लिए नो बॉल वाली बात कह डाली. धोनी ने कहा कि तुषार देशपांडे ने इस साल डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. मैं बस यही कहूंगा कि वह नो बॉल ना फेंक कर अपनी गेंदबाजी में और सुधार कर सकते हैं. हमें उन पर पूरा भरोसा है और जिस गेंद पर उन्होंने रोहित को आउट किया वह वाकई कमाल की खूबसूरत गेंद थी.
कौन है तुषार देशपांडे ?
तुषार देशपांडे भारतीय घरेलू क्रिकेट में मुंबई की टीम से खेलते हैं और सीएसके ने इस गेंदबाज को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 20 लाख के बेस प्राइस पर टीम में शामिल किया था. तुषार ने आईपीएल 2023 के शुरुआती सीजन में वाइड और नो बॉल से काफी एक्स्ट्रा रन दिए मगर अब वह इसमें सुधार कर रहे हैं. आईपीएल में सीएसके से पहले वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके हैं. दिल्ली ने पांच मैच खिलाने के बाद तुषार को 2022 में रिलीज कर दिया था. जिसके बाद सीएसके ने उन्हें शामिल किया. 27 साल के तुषार ने साल 2016 में घरेलू क्रिकेट में आगाज किया था. इसके बाद से लेकर अभी तक वह 46 टी20 मैचों में 67 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. जबकि 29 फर्स्ट क्लास मैचों में 80 विकेट तो 34 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 35 विकेट दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2023 : 0,0,0,15,1...बुरे दौर से जूझते सूर्यकुमार, धोनी से की अहम मुलाकात, फैंस बोले - 'अब आएगा शतक'
IPL 2023: चेन्नई के इस बल्लेबाज का अभी भी ऑरेंज कैप पर कब्जा, पर्पल की रेस में टॉप 5 में 3 भारतीय