आईपीएल 2023 (IPL 2023) में गुजरात टाइटंस की टीम शानदार फॉर्म में है. सीजन 2023 के प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली गुजरात की टीम पहली टीम बन गई है. टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हरा दिया. टीम ने ये कारनामा अपने घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर किया. हालांकि जीत और टीम के ओपनर शुभमन गिल के पहले आईपीएल शतक के बावजूद टीम के हेड कोच आशीष नेहरा खुश नजर नहीं आए और लाइव मैच में ही वो हार्दिक पंड्या पर गुस्सा करते नजर आए.
ADVERTISEMENT
पंड्या पर बरसे नेहरा
पहली पारी खत्म होने के बाद मैच में ये देखा गया कि, नेहरा हार्दिक पंड्या के साथ बहस कर रहे थे. कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि, शुभमन गिल के बाद पूरी बैटिंग लाइनअप ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और यही कारण था कि नेहरा गुस्से में लग रहे थे.
बता दें कि पहले ओवर में ही ऋद्धिमान साहा अपना विकेट गंवा बैठे. साहा 0 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद क्रीज पर शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पारी संभाली. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 14.1 ओवरों में 147 रन की साझेदारी की. ऐसे में दोनों की साझेदारी को देखकर ये लग रहा था कि टीम 147 रन का स्कोर खड़ा कर देगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
नेहरा को आया गुस्सा
200-220 का टारगेट लेकर चलने वाली गुजरात टीम के बाकी बल्लेबाज आए राम- गए राम हो गए. और अगली 35 गेंद पर टीम सिर्फ 41 रन ही बना पाई. टीम ने इस दौरान 8 विकेट गंवाए जिसमें आखिरी ओवर में कुल 4 विकेट गिरे. इस तरह गुजरात ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 188 रन ही बनाए. शुभमन गिल ने 58 गेंद पर 101 रन ठोके लेकिन फिर भी टीम 200 के पार नहीं पहुंच पाई. ऐसे में बीच मैच में इसी को लेकर नेहरा पंड्या से बात करते नजर आए. नेहरा इस दौरान काफी ज्यादा गुस्से में भी लग रहे थे. वहीं गुजरात के कोच ने गिल के शतक का भी जश्न नहीं मनाया.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023: हाथ में चोट के बावजूद चीयरलीडर ने किया परफॉर्म, SRH पर भड़के फैंस, कहा- 'प्रदर्शन तो गया ही इंसानियत भी खत्म कर दी'
मोहम्मद सिराज के घर पहुंची RCB की सेना, खूब उठाया हैदराबादी बिरयानी का लुत्फ, विराट की फोटो वायरल