रिंकू सिंह (Rinku Singh 5 Sixes) के पांच छक्कों के बाद जहां उनके घर में उत्सव का माहौल बन गया वहीं उत्तर प्रदेश के उनके साथी यश दयाल (Yash Dayal) के घर में मातम पसर गया. आलम यह था कि उनकी मां ने खाना छोड़ दिया था. उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल की गेंदों पर राज्य के उनके साथी रिंकू ने लगातार पांच छक्के लगाए जिससे इलाहाबाद स्थित उनके घर में उनकी मां राधा दयाल बेसुध हो गई और उन्होंने खाना पीना बंद कर दिया. यश के पिता चंद्रपाल दयाल ने पीटीआई से कहा, ‘वह दिन हमारे लिए किसी बुरे सपने की तरह था.’
ADVERTISEMENT
यश की बड़ी बहन और पोषण आहार विशेषज्ञ शुचि ने इसके बाद अपनी मां की देखभाल की. चंद्रपाल ने कहा,‘खेलों में ऐसा समय आता है. यहां तक कि जिंदगी में भी आपको असफलताएं मिलती हैं. ऐसे में मजबूत बने रहना महत्वपूर्ण होता है.’ गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या सहित टीम के सभी खिलाड़ियों ने इस मौके पर यश का साथ दिया. उनके पिता ने कहा, ‘टीम के सभी साथियों ने उसे अपने पास बिठाकर सांत्वना दी. बाद में नाच गाना भी हुआ और उन्होंने उसके साथ अच्छे पल बिताए.’ सिद्धू मूसेवाला दयाल के पसंदीदा सिंगर हैं.
यश के हाथ से फिसल रही थी बॉल
मैच के बाद देर रात में दयाल से उनके पिता ने बात की थी. चंद्रपाल ने बताया, उसने मुझसे कहा कि गेंद हाथ से फिसल रही थी और वह गेंद को सही तरीके से ग्रिप नहीं कर पा रहे थे जिस वजह से यॉर्कर मिस हो गईं. उन्होंने धीमी गति की गेंद फेंकने की कोशिश भी की मगर उस पर भी छक्का लग गया. उसे (रिंकू) को हरेक गेंद को मारना था और वे एक दूसरे को अच्छे से जानते हैं. इससे शायद रिंकू को फायदा हुआ और यह उसका (यश) दिन नहीं था. कई महान क्रिकेटर्स के साथ ऐसा हुआ है.
पढ़ाई-लिखाई में भी आगे रहे हैं यश
यश ने 2021 विजय हजारे ट्रॉफी में 14 विकेट लिए थे जिसके बाद उन्हें गुजरात टाइटंस ने अपने साथ लिया था. वह हाल ही में वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान टीम इंडिया के नेट्स का हिस्सा थे. वह पढ़ाई-लिखाई में भी जबरदस्त हैं और उन्होंने इलाहाबाद की सैम हिगिनबॉटम एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से 80 फीसदी अंकों के साथ साइकोलॉजी ऑनर्स किया है. उनके पिता भी क्रिकेटर रहे हैं और नॉर्थ जोन यूनिवर्सिटीज की तरफ से विज्जी ट्रॉफी में खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें
IPL 2023: RCB पर जीत के बाद होश खो बैठे आवेश खान, BCCI ने लिया बड़ा एक्शन, बैंगलोर पर लगा लाखों का जुर्माना
IPL 2023: LSG-RCB मुकाबले पर धोनी के साथी का बड़ा बयान, कहा- बल्लेबाज क्रीज छोड़े तो लगाओ पेनल्टी, दिग्गज कमेंटेटर को दिया जवाब
IPL 2023: डुप्लेसी का छक्का देख मैक्सवेल की आंखें चौंधियाई, कोहली बोले- मुझसे तो इतना दूर लगेगा ही नहीं, VIDEO