लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मुकाबले में अंतिम गेंद पर राहुल एंड कंपनी ने 1 विकेट से रोमांचक जीत हासिल कर ली. इस जीत के बाद लखनऊ के मेंटोर से लेकर खिलाड़ी इस अंदाज में जश्न मनाने लगे मानो उन्होंने आईपीएल खिताब अपने नाम कर लिया हो. आवेश खान भले ही कोई स्कोर न कर पाए हों लेकिन उन्होंने जिस तरह से जश्न मनाया वो बीसीसीआई को रास नहीं आ रहा. लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज को बोर्ड ने फटकार लगाई है.
दरअसल आखिरी गेंद पर लखनऊ को जीत के लिए 1 रन चाहिए थे. आवेश खान स्ट्राइक पर थे. हर्षल पटेल की आखिरी गेंद को आवेश खान अच्छी तरह से खेल नहीं पाए और गेंद विकेटकीपर कार्तिक के पास गई. लेकिन न तो वो गेंद पकड़ पाए और न ही रनआउट कर पाए. ऐसे में आवेश खान और रवि बिश्नोई ने आसानी से 1 रन पूरा कर लिया. जीत के बाद आवेश खान ने इस तरह से जश्न मनाया कि फैंस भी हैरान रह गए. उन्होंने अपना ही हेलमेट उतारकर जमीन पर पटक मारा.
ऐसे में अब आवेश खान को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है. आवेश ने IPL की आचार संहिता के लेवल 1 के अपराध 2.2 को स्वीकार कर लिया है.
डुप्लेसी की टीम पर लाखों का जुर्माना
रॉयल चैलेंजर्स की टीम पर भी जुर्माना लगाया है. दरअसल स्लो ओवर रेट के चलते आरसीबी की टीम पर ये जुर्माना लगाया गया है. तय समयसीमा के भीतर टीम गेंदबाजी नहीं कर पाई जिसके बाद अब एक्शन लिया गया है. आईपीएल के प्रेस रिलीज के अनुसार, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पर लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ सोमवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है.
इसमें कहा गया है, ‘‘धीमी ओवर गति से जुड़ी आईपीएल की आचार संहिता के तहत टीम का इस सीजन में यह पहला अपराध है और इसलिए कप्तान फाफ डुप्लेसी पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.’’
ये भी पढ़ें:
क्या बाबर आजम की कप्तानी जाने वाली है? नजम सेठी के बयान पर मचा हड़कंप, अफरीदी को आना पड़ा बीच में
IPL 2023: गौतम गंभीर ने कोहली से सही तरीके से नहीं मिलाया हाथ, विराट ने भी किया अनदेखा, अंत में दोनों का हुआ आमना-सामना तो..