निकोलस पूरन को मिले 16 करोड़ तो क्रिस गेल ने मांगे पैसे, बोले-मेरा उधार चुका दो, देखिए वीडियो

आईपीएल 2023 ऑक्शन में वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन की फिर से लॉटरी लगी.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

आईपीएल 2023 ऑक्शन में वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन की फिर से लॉटरी लगी. उन्हें लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 16 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा. वे अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. आईपीएल ऑक्शन 2023 में ऑलराउंडर्स पर खूब पैसा बरसा लेकिन इन सबके बीच भी पूरन का जलवा कम नहीं हुआ. उन्हें मोटी रकम मिलने पर क्रिस गेल भी काफी खुश दिखाई दिए. जियो सिनेमा पर एक्सपर्ट के तौर पर जुड़े इस विस्फोटक बल्लेबाज ने मजेदार अंदाज में पूरन के पैसे बरसने का जश्न मनाया.

 

गेल ने पूरन को तिजोरीभर पैसा मिलने पर मजाकिया अंदाज में फोन पर बात करते हुए कहा, 'निक्की पी, मैंने जो पैसे उधार दिए क्या वे मुझे वापस मिल सकते हैं.' ऑक्शन में सैम करन सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रुपये में अपने साथ लिया. वहीं ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.5 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा. बेन स्टोक्स 16.25 करोड़ रुपये में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने. ये तीनों न केवल इस ऑक्शन बल्कि आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. इनके बारे में गेल ने कहा, 'ये तीनों प्राइवेट जेट कैटेगरी के खिलाड़ी है.'

 

 

ब्रूक को सराहा

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक पर भी खूब पैसे बरसे. वे 13.25 करोड़ रुपये के साथ सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल हुए. उनके लिए गेल ने कहा, 'हैरी ब्रूक ने बहुत जल्दी तिजोरी भर ली. यह बहुत सारा पैसा है. यह एक अच्छी फैसला भी है. वह काफी अच्छा खिलाड़ी है. मैं मयंक के लिए भी खुश हूं. इसलिए सनराइजर्स बैटिंग डिपार्टमेंट में काफी दमदार है.'

 

आईपीएल के किंग रहे हैं गेल

क्रिस गेल आईपीएल के एक जाने-माने नाम हैं. वे कई सालों तक इस टूर्नामेंट का हिस्सा रहे. वे आखिरी बार पंजाब किंग्स के लिए खेले. हालांकि उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा धूम मचाई. इस टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने रनों का अंबार लगाया. साथ ही सबसे ज्यादा सिक्सेज, सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. हालांकि वे आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाए.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share