Indian Premier League 2021
बड़ी खबर: IPL से ठीक पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुआ 10 करोड़ का ये खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) सीजन का शेड्यूल सामने आ चुका है. वहीं नए फॉर्मेट में कौन सी टीम किसके विरुद्ध खेलेगी इसका भी खुलासा हो चुका है. हालांकि इन सबके बीच आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के लिए बुरी खबर आ रही है. राजस्थान रॉयल्स को एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि उनके अहमद तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा इंडियन प्रीमियर लीग 2023 से बाहर हो गए हैं. प्रसिद्ध को पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है जिसकी रिकवरी में उन्हें कुछ महीनों का समय लग सकता है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने गुरुवार को एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी.
IPL 2023 Format: दो ग्रुप में बंटी 10 टीमें, फॉर्मेट को लेकर कंफ्यूज न हों, इस तरह पूरी होगी 14 मैचों की गिनती
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) सीजन का पूरा शेड्यूल सामने आ चुका है. फैंस इस सीजन को लेकर पूरी तरह उत्साहित हैं. वीमेंस प्रीमियर लीग खत्म होने के ठीक 5 दिन बाद से 16वें एडिशन की शुरुआत होनी है. 31 मार्च को पहला मुकाबला खेला जाएगा जिसमें पिछले साल की चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ होगा. यानी की हार्दिक पंड्या की टक्कर एमएस धोनी के साथ होगी. लीग में 52 दिन तक कुल 70 मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं सीजन का पहला डबल हेडर मुकाबला 1 अप्रैल को खेला जाएगा.
IPL 2023 Schedule: आईपीएल में इस बार 70 लीग मैच, 18 डबल हेडर, सभी 10 टीमों का पूरा शेड्यूल जानिए
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. 31 मार्च से टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है. पहले मुकाबले में ही साल 2022 सीजन की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का मुकाबला एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है. पहली बार साल 2019 के बाद होम और अवे फॉर्मेट की वापसी हो रही है. फाइनल मुकाबला 28 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल की शुरुआत वीमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल के ठीक 5 दिन बाद हो जाएगी. 26 मार्च को वीमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल खेला जाएगा.